कनाडा में मारा गया खालिस्तानी आतंकवादी सुक्खा दुनेके, आपसी गैंगवार की चढ़ा बलि- रिपोर्ट्स
क्या है खबर?
कनाडा में खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद दूसरे खालिस्तानी आतंकी सुखदूल सिंह गुल उर्फ सुक्खा दुनेके की भी आपसी गैंगवार में हत्या कर दी गई।
दुनेके कनाडा में ए श्रेणी का गैंगस्टर था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसे कनाडा के विनिपिग में गोली मारी गई।
दुनेके कनाडा स्थित गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ था। वह 41 गैंगस्टर और आतंकियों की सूची में शामिल था।
हत्या
2017 में जाली दस्तावेजों के सहारा कनाडा भाग गया था दुनेके
दुनेके पंजाब के मोगा के दुनेके कलां गांव का रहने वाला था। वह 2017 में पुलिस की मदद से जाली दस्तावेजों के सहारे कनाडा भाग गया था। उसे आसानी से पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट मिल गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस दौरान उसके ऊपर 7 आपराधिक मामले पहले से लंबित थे, जो स्थानीय गिरोह के अपराधों से जुड़े हुए थे।
वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की सूची में शामिल आतंकी था।
जीवन
अपराध की दुनिया में आने से पहले जिला कार्यालय में काम करता था दुनेके
दैनिक भास्कर के मुताबिक, दुनेके जब अपराध की दुनिया में नहीं आया था, तब वह मोगा के जिला कार्यालय में काम करता था।
उसका नाम नंगल अंबिया हत्याकांड में भी सामने आया था, जिसमें उसके ऊपर हथियार और शूटर उपलब्ध कराने का आरोप था। फरीदकोट जेल से बाहर आने के बाद वह कनाडा भागा था।
बता दें कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के हरदीप निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद दोनों देशों के संबंध बिगड़े हैं।