केरल: कोल्लम में 6 लोगों ने सेना के जवान के कपड़े फाड़े, पीठ पर PFI लिखा
केरल के कोल्लम जिले में भारतीय सेना के जवान से बदसलूकी का मामला सामने आया है, जिसमें कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी पीठ पर PFI लिख दिया। PFI का मतलब यहां प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से निकाला जा रहा है, जो एक प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन है। पीड़ित सैनिक शाइन कुमार ने पुलिस में 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैसे हुई घटना?
इंडिया टुडे के मुताबिक, पीड़ित शाइन कुमार ने शिकायत में कहा कि रविवार रात कडक्कल में उनके घर के बगल में रबर के जंगल में 6 लोगों के एक समूह ने उन पर हमला किया। इस दौरान अज्ञात लोगों ने उनके हाथ टेप से बांध दिए और उसकी पीठ पर हरे रंग से PFI लिख दिया। कडक्कल पुलिस ने IPC की धारा 143, 147, 323, 341, 153 और 149 के तहत मामला दर्ज किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
आज सोमवार को केरल के अलग-अलग जिलों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने PFI के 12 ठिकानों पर छापा मारा है। इस दौरान ED त्रिशूर में PFI के राज्य नेता लतीक पोक्काथिलम के यहां भी पहुंची। बता दें कि PFI और इससे जुड़े संगठनों पर गैरकानूनी कार्यों के चलते पिछले साल सितंबर में केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। इस दौरान संगठन के कई प्रमुख नेताओं को देशभर से गिरफ्तार किया गया था।