अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर निशाना, पूछा- चीन से आयात करने की क्या मजबूरी?
तवांग में भारत-चीन के बीच हुई झड़प को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, "चीन जब भारत पर हमला कर रहा है तो भाजपा की केंद्र सरकार ने उससे आयात जारी क्यों रखा है? मैं भारतीय लोगों से चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील करता हूं।" आम आदमी पार्टी (AAP) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के उद्घाटन पर पार्टी नेताओं को केजरीवाल संबोधित कर रहे थे।
तवांग में हुई थी भारत और चीन की सेना के बीच झड़प
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में बीती 9 दिसंबर को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें दोनों देशों के सैनिक घायल हो गए थे। इसके बाद दोनों तरफ के सैनिक पीछे हट गए थे और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए दोनों सेनाओं के कमांडरों के बीच एक फ्लैग मीटिंग भी हुई थी। गलवान हिंसा के बाद भारत और चीन के सैनिकों के बीच यह पहली झड़प थी।
चीन की घुसपैठ पर क्या बोले केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''पिछले कुछ सालों में जिस तरह से चीन आक्रमकता बढ़ी है। वह जब-तब छोटे-बड़े हमले कर रहा है। सीमा पर हमारे जवान उनका डटकर मुकाबला करते हुए अपनी जान तक दे रहे हैं, लेकिन भारत सरकार उन्हें (चीन को) दंडित करने की बजाय इनाम दे रही है।'' उन्होंने कहा कि सुनने में आता है कि चीन इतने किलोमीटर देश के अंदर घुस गया, लेकिन सरकार कहती है सब ठीक है, क्या सरकार सही बोल रही है?
मोदी सरकार पर जमकर बरसे केजरीवाल
केजरीवाल ने चीन से आयात को लेकर खड़े किये सवाल
केजरीवाल ने चीन से आयात को लेकर कहा, "हमारी सरकार ने चीन से 2020-21 में 65 करोड़ डॉलर का सामान खरीदा था, इस साल 95 करोड़ डॉलर का सामान खरीदा गया। सामान खरीदने की भाजपा सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है?'' उन्होंने आगे कहा, ''एक तरफ बॉर्डर पर हमारे सैनिक जान दे रहे है और दूसरी तरफ हमारी चीन को इनाम दे रही है। क्या हम भारत में सामान नहीं बना सकते? मैं चीन के बहिष्कार की अपील करता हूं।"
केजरीवाल ने महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर बोला हमला
केजरीवाल ने कहा, "भारत की जनता महंगाई से बहुत परेशान है। देश में महंगाई की दर 7 प्रतिशत है। सबसे ज्यादा महंगाई दर भाजपा शासित गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में है, जहां महंगाई दर 8 प्रतिशत के करीब है।" उन्होंने कहा, "दिल्ली में महंगाई की दर 4 प्रतिशत है। देश में सबसे सस्ता शहर दिल्ली है क्योंकि यहां की सरकार जनता के लिए काम करती है। हमारी पार्टी चुनाव में वोटरों से काम के बदले वोट मांगती है।"