ED की हिरासत से केजरीवाल ने जारी किया पहला आदेश, AAP करेगी भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन
शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चला रहे हैं। हिरासत के दौरान ही केजरीवाल ने दिल्ली सरकार से जुड़ा पहला आदेश जारी किया है, जो जल विभाग से संबंधित है। जल मंत्री आतिशी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस आदेश के बारे में जानकारी देंगी। दूसरी ओर, गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज बड़े प्रदर्शन की तैयारी की है।
शहीद पार्क में इकट्ठा होंगे AAP कार्यकर्ता
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "पार्टी के सभी विधायक, पदाधिकारी भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए शहीदी पार्क में इकट्ठा होंगे। विपक्षी गठबंधन INDIA के प्रतिनिधि भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।" पार्टी ने कहा कि AAP 'भाजपा की तानाशाही' और मुख्यमंत्री की 'अवैध गिरफ्तारी' के विरोध में कैंडल मार्च निकालेगी और भाजपा सरकार का पुतला फूंकेगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों में इस तरह के प्रदर्शन किए जाएंगे।
प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई
AAP के प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा मुख्यालय, ITO की ओर जाने वाले मार्गों और ED कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। अर्धसैनिक बलों के दंगा-रोधी उपकरणों से लैस जवानों को भी तैनात किया गया है। NDTV से एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ''हमें जानकारी मिली है कि AAP के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन करेंगे। कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए हमने सुरक्षा बढ़ा दी है।"
गिरफ्तारी के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे केजरीवाल
केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने गिरफ्तारी के साथ ही 7 दिनों की रिमांड के कोर्ट आदेश को भी चुनौती दी है। केजरीवाल की कानूनी टीम ने मामले की तत्काल सुनवाई की मांग की थी, लेकिन कोर्ट इस याचिका पर 27 मार्च को सुनवाई करेगा। इस बीच 23 मार्च को केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनसे ED कार्यालय में मुलाकात की है।
केजरीवाल बोले- जल्द बाहर आऊंगा
केजरीवाल ने जेल से जारी अपने संदेश में कहा, "मैं अंदर रहूं या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए समर्पित है। ऐसी सलाखें नहीं जो आपके भाई और बेटे को ज्यादा दिन अंदर रख सकते। मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा। क्या आज तक कभी ऐसा हुआ कि केजरीवाल ने कोई वादा किया और पूरा नहीं हुआ हो।"
ED ने के कविता को भी बताया सह-सरगना
शराब नीति घोटाले में ही गिरफ्तार हुईं भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता की हिरासत भी 3 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। ED ने अपने रिमांड नोट में के कविता को घोटाले का सह-सरगना बताते हुए कहा कि वे बयानों में टालमटोल कर रही हैं और सही जानकारी नहीं दे रही हैं। कविता पर आरोप हैं कि उन्होंने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत की साजिश रची है।