दिल्ली शराब नीति मामला: कविता को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 26 मार्च को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दरअसल, कविता ने कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत देने का अनुरोध किया था। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार कविता 16 मार्च से 26 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में थीं।
1 अप्रैल को होगी जमानत पर सुनवाई
जांच एजेंसी ने 23 मार्च को कविता की रिमांड खत्म होने के बाद 5 दिन के लिए रिमांड बढ़ाने की अपील की थी, जिसके बाद कोर्ट ने कविता की रिमांड 3 दिन बढ़ाई थी। 26 मार्च को इस मामले में फिर सुनवाई हुई, जिसके बाद अब वह 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगी। कविता की अंतरिम जमानत पर कोर्ट अब 1 अप्रैल को सुनवाई करेगा। दरअसल, उन्होंने बेटे की परीक्षा का हवाला देकर अंतरिम जमानत की मांग की है।
ED ने दाखिल किया था आवेदन
इससे पहले ED ने कविता को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए कोर्ट में आवेदन दाखिल किया था। ED ने आवेदन में कहा था , "कविता बहुत प्रभावशाली हैं। अगर उन्हें जमानत दी गई तो वह सबूतों को नष्ट कर सकती हैं, जिससे मौजूदा जांच प्रभावित हो सकती है।" इस मामले में जांच एजेंसी लगातार आरोपी की भूमिका की जांच कर रही है। इसके साथ ही अपराध के जरिए कमाई गई आय का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
किन आरोपों से घिरी हैं कविता?
ED का आरोप है कि कविता शराब व्यापारियों के 'दक्षिण समूह' से जुड़ी हुई हैं, जिसने 2021-22 के लिए अब समाप्त हो चुकी दिल्ली शराब नीति के तहत लाभ के एवज में दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी। ED ने दावा किया कि इस बात के साक्ष्य हैं कि कविता ने दूसरे लोगों के साथ मिलकर साजिश रची और नीति में एंट्री के लिए 100 करोड़ रुपये की रिश्वत आगे पहुंचाई।
क्या है शराब नीति मामला?
दिल्ली सरकार ने नवंबर, 2021 में नई शराब नीति लागू की थी। इसमें शराब के ठेके निजी शराब कंपनियों को दिए गए थे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस नीति में भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए इसकी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने की सिफारिश की। बाद में ED भी जांच में शामिल हो गई। आरोप है कि AAP सरकार ने शराब कंपनियों और 'दक्षिण समूह' से रिश्वत लेकर उन्हें नीति के जरिए लाभ पहुंचाया था।
15 मार्च को हुई थी कविता की गिरफ्तारी
15 मार्च को ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कविता के आवास से उन्हें गिरफ्तार किया था। पहले जांच एजेंसी ने हैदराबाद स्थित कविता के घर पर तलाशी ली, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया और फिर उन्हें ED की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।