झारखंड: रांची में चलती स्कूल वैन में लगी आग, बच्चों को बचाया गया
क्या है खबर?
झारखंड की राजधानी रांची से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक स्कूल वैन बुरी तरह जलती नजर आ रही है।
घटना मंगलवार सुबह 6:30 बजे जिले के ओरमांझी की है। घटना के वक्त वैन में 3 स्कूली बच्चे सवार थे, जिन्हें आनन-फानन में निकाल लिया गया। तीनों बच्चे सुरक्षित हैं।
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वैन में आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
हादसा
जलकर खाक हुई स्कूल वैन
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-33) पर इरबा गांव के पास पाम इंटरनेशनल स्कूल की वैन जलकर पूरी तरह खाक हो गई। वैन में सवार तीनों बच्चे इरबा गांव के थे।
जैसे ही वाहन में आग लगी, उससे पहले ही वाहन चालक और बच्चे गाड़ी से उतर गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से वाहन में आग लगी, जबकि पुलिस का कोई जवाब नहीं आया है।
गाड़ी 4 से 5 साल पुरानी बताई जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
धूं-धूं कर जलती स्कूल वैन
#BreakingNews : झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी में चलती स्कूल वैन में लगी भयंकर आग, आग लगने से बच्चों में मचा हड़कम, आनन-फानन में बच्चों को गाडी से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों की मदद से बड़ा हादसा टला...#LatestNews #viralvideo #socialmedia #accident @JharkhandPolice… pic.twitter.com/HEBrDk4CbU
— Nedrick News (@nedricknews) October 17, 2023