Page Loader
जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में CRPF जवान शहीद, पुलवामा में दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में CRPF जवान शहीद।

जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में CRPF जवान शहीद, पुलवामा में दो मजदूरों को मारी गोली

Apr 04, 2022
06:47 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गविविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है। आतंकी लगातार सशस्त्र बलों के जवानों के साथ बाहरी राज्यों के मजदूरों को अपना निशाना बना रहे हैं। सोमवार को भी आतंकियों ने श्रीनगर के लाल चौक के मैसूमा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जवानों पर फायरिंग कर दी। इसमें एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य घायल है। इसी तरह पुलवामा में आतंकियों ने बिहार के दो मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया।

हमला

आतंकियों ने गश्त के दौरान चलाई गोलियां

सेना के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर में CRPF के जवान लाल चौक के मैसूमा में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। इसके बाद जवानों दोनों घायलों को SMHS अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया। दूसरे जवान की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

तलाशी

सेना ने शुरू किया आतंकियों का तलाशी अभियान

सेना के अधिकारियों ने बताया कि वारदात के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी का तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इलाके में किसी भी बाहरी व्यक्ति को न तो प्रवेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आतंकियों के किसी स्थानीय घर में पनाह लेने की संभावना है। ऐसे में सभी घरों की तलाशी ली जा रही है। जल्द ही आतंकियों को या तो पकड़ लिया जाएगा या ढेर कर दिया जाएगा।

जानकारी

आतंकियों ने बडगाम में भी की थी एक पुलिस अधिकारी की हत्या

गत 26 मार्च को आतंकियों ने बडगाम विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) इशफाक अहमद और उनका भाई उमर जान को भी गोली मार दी थी। इसमें इशफाक की तो मौके पर मौत हो गई थी, जबकि उनके भाई ने दसरे दिन दम तोड़ दिया था।

मजदूर

आतंकियों ने पुलवामा में दो मजदूरों को गोली मारी

इधर, पुलवामा जिले के लजूरा में आतंकियों ने बिहार निवासी दो मजदूरों पातालेश्वर कुमार और जाको चौधरी को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाहरी मजदूरों पर पिछले 24 घंटे में यह दूसरा हमला है। वारदात के बाद पुलिस और सेना ने इलाके को सील कर दिया है और आतंकियों की तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। घटना से लोगों में दहशत है।

पुनरावृत्ति

प्रवासी मजदूरों पर लगातार हो रहे हैं हमले

बता दें रविवार को पुलवाना में ही आतंकियों ने पंजाब के पठानकोट निवासी दो मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया था। उससे पहले मार्च के महीने में भी आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों को अपना निशाना बनाया था। पिछले महीने इस तरह के चार मामले सामने आए थे। 19 मार्च को आतंकियों ने प्रवासी मजदूर मोहम्‍मद अकरम और 21 मार्च को विश्‍वजीत कुमार को गोली मारी थी। इन घटनाओं से घाटी में पर्यटन उद्योग पर भी असर दिख रहा है।

ढेर

सेना ने श्रीनगर में ढेर किए थे लश्कर के दो आतंकी

बता दें कि सेना भी लगातार आतंकियों का सफाया करने के लिए अभियान चला रही है। गत बुधवार को श्रीनगर के रैनावाड़ी इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस और CRPF ने यहां संयुक्त आतंकी विरोधी अभियान चलाते हुए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों आतंकियों को घेरकर ढेर कर दिया था। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया था। इस घटना में दो जवान भी घायल हुए थे।