जम्मू-कश्मीर: बड़गाम में आतंकियों ने गोली मारकर की पुलिस अधिकारी और उसके भाई की हत्या
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को आतंकियों ने मध्य कश्मीर के बडगाम में एक विशेष पुलिस अधिकारी के घर में पास फायरिंग करते हुए उसकी हत्या कर दी।
इस घटना में पुलिस अधिकारी का भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस अधिकारी के भाई को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने रविवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना से इलाके में दशहत है।
प्रकरण
आतंकियों ने पुलिस अधिकारी के घर के पास दिया वारदात को अंजाम
बडगाम पुलिस ने बताया कि मृतक विशेष पुलिस अधिकारी इशफाक अहमद और उनका भाई उमर जान है। शनिवार रात करीब 08:35 बजे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी और इशफाक तथा उनके भाई उमर को चाडबुग स्थित उनके घर के पास गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों को बेमिना स्थित SKIMS अस्पताल ले जाया गया, जहां अहमद की मौत हो गई। इसके बाद उमर ने भी रविवार को दम तोड़ दिया।
दहशत
घटना के बाद परिवार के लोगों ने किया गांव छोड़ने का ऐलान
इस घटना से पुलिस अधिकारी के परिवार के लोगों सहित ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। रविवार को दोनों भाइयों के जनाजे में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इसके बाद पुलिस अधिकारी के परिवार के कुछ लोगों ने गांव छोड़ने का ऐलान भी कर दिया। परिवार में कई सदस्य पुलिस में नौकरी करते हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने सुरक्षाबलों औऱ पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए छह सुरक्षाकर्मियों की हत्या की है।
जानकारी
आतंकियों ने गत दिनों की थी तीन पंचायत सदस्यों की भी हत्या
पुलिस ने बताया कि आतंकी अब पुलिसकर्मी और नेताओं को अपना निशाना बना रहे हैं। पिछले दिनों आतंकियों ने अगल-अलग हमलों में गोली मारकर तीन पंचायत सदस्यों की भी हत्या कर दी थी। इससे क्षेत्र के लोगों में भय बना हुआ है।
निंदा
उपराज्यपाल सिन्हा ने की घटना की निंदा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और कई राजनीतिक दलों ने पुलिस अधिकारी और उनके भाई की हत्या की निंदा की है।
सिन्हा ने ट्वीट किया, 'मैं SPO इशफाक अहमद और उनके भाई उमर जान पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहादत प्राप्त करने वाले इशफाक और उनके भाई को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'
इसी तरह पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने भी घटना की निंदा करते हुए हत्या को बर्बर कृत्य करार दिया है।
अन्य
नेशनल कान्फ्रेंस ने भी की हमले की निंदा
इधर, नेशनल कान्फ्रेंस पार्टी ने भी आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।
पार्टी ने ट्वीट किया, 'हम कश्मीर के बडगाम जिले के चाडबुग गांव में SPO इशफाक अहमद और उनके भाई उमर की कायराना तरीके से की गई हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदना उनके प्रियजनों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ है।'
अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि हिंसा का समाज में कोई स्थान नहीं है। वह पीड़ित परिवार के साथ हैं।