जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में लश्कर के दो आतंकी ढेर, एक के पास मिला प्रेस कार्ड
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार रात सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया। दोनों आतंकी एक छोटी मुठभेड़ के बाद मारे गए। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विजय कुमार ने बताया कि एक आतंकी के पास प्रेस कार्ड बरामद हुआ है और वह पत्रकार था। उन्होने इसे मीडिया का स्पष्ट दुरुपयोग बताया है। मारे गए दोनों आतंकी सी श्रेणी के बताए जा रहे हैं, यानि वे ज्यादा खतरनाक नहीं थे।
पुलिस और CRPF ने संयुक्त अभियान में किया आतंकियों को ढेर
घटना श्रीनगर के रैनावाड़ी इलाके की है। आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने यहां संयुक्त आतंकी विरोधी अभियान चलाया और दोनों आतंकियों को घेर लिया। इसके बाद हुई संक्षिप्त मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद समेत कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
ढेर आतंकियों में अनंतनाग से न्यूज पोर्टल चलाने वाला पत्रकार शामिल
IG कुमार ने बताया कि एक आतंकी के पास प्रेस कार्ड मिला जो मीडिया का दुरुपयोग दर्शाता है। इस आतंकी की पहचान रईस अहमद भट के तौर पर हुई है। कुमार के अनुसार, वह पहले अनंतनाग में 'वेली न्यूज सर्विस' नाम से एक न्यूज पोर्टल चलाता था और अगस्त, 2021 में आतंकियों में शामिल हुआ। पुलिस के कहा कि वह सी श्रेणी का आतंकी था और आतंकी गतिविधियों के लिए उसके खिलाफ दो FIR दर्ज थीं।
हिलाल अहमद के तौर पर हुई दूसरे आतंकी की पहचान
दूसरे आतंकी की पहचान हिलाल अहमद राह के तौर पर हुई है और वह अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार, वह भी सी श्रेणी का आतंकी था।
पिछले साल 1 मार्च से अब तक CRPF ने ढेर किए 175 आतंकी
बता दें कि पिछले साल 1 मार्च से लेकर इस 16 मार्च तक CRPF जम्मू-कश्मीर में 175 आतंकियों को ढेर कर चुकी है। इसके अलावा उसने 183 आतंकियों को गिरफ्तार भी किया है। CRPF के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति बहुत अच्छी है और इसमें और सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी की घटनाएं लगभग खत्म हो गई हैं और विदेशी आतंकियों की घुसपैठ और हमलों में भी गिरावट आई है।
कश्मीर में पिछले साल मारे गए थे 184 आतंकवादी
इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने बताया था कि 2021 में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा 100 सफल आतंकवादी विरोधी अभियान चलाए गए थे। इन अभियानों में 184 आतंकवादी मारे गए थे, जिनमें से 44 शीर्ष कमांडर और 20 विदेशी थे। सिंह ने बताया था कि आतंकवाद विरोधी अभियानों के दम पर जम्मू-कश्मीर के बड़े हिस्से को लगातार होने वाले आतंकी हमलों से मुक्त कर दिया गया है और आतंकियों का सफाई अभियान अभी भी जारी है।