पहलवानों ने स्थगित किया आंदोलन, सरकार ने दिया 15 जून तक जांच पूरी होने का आश्वासन
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने आज खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। करीब 5 घंटे की बैठक में ठाकुर ने पहलवानों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच 15 जून तक पूरी हो जाएगी। बैठक के बाद ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार ने 15 जून तक का समय मांगा है और पहलवान तब तक कोई आंदोलन नहीं करेंगे।
पहलवानों के खिलाफ दर्ज की गई FIR रद्द होगी- साक्षी
साक्षी ने कहा कि दिल्ली पुलिस पहलवानों के खिलाफ दर्ज की गई FIR को रद्द करेगी। बता दें कि 28 मई को पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने महापंचायत का ऐलान किया था। हालांकि, जब पहलवान संसद भवन की ओर बढ़ने लगे, तब उनकी पुलिस से झड़प हो गई, जिसमें कई पहलवानों को चोट आई। इसके बाद पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों का धरना भी हटा दिया था और उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन दोबारा शुरू होगा- बजरंग पूनिया
बैठक के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, "सरकार से हमारी बात हुई है और वो इस बात पर सहमत हुए हैं कि जितने भी खिलाड़ियों के ऊपर केस हुए हैं, वह सब हटाए जायेंगे। अगर हमारी सभी मांगों को 15 तारीख तक नहीं माना जाता है तो हम दोबारा से आंदोलन करेंगे।" साक्षी ने कहा कि सरकार को समय दिया गया है और आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है।
ठाकुर ने ट्वीट कर किया था पहलवानों को बातचीत के लिए आमंत्रित
बता दें कि ठाकुर ने कल रात ट्वीट कर सार्वजनिक तौर पर पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया था। बैठक के दौरान पहलवानों ने मंत्री के सामने 5 मांगें रखीं। खबर है कि सरकार ने इनमें से अधिकांश मांगों को मानने पर सहमत है। सरकार और पहलवानों के बीच पिछले 5 दिन में यह दूसरी मुलाकात थी। इससे पहले शनिवार को पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
पहलवानों ने क्या-क्या मांगें रखी हैं?
पहलवानों की सरकार से मांग है कि WFI का अध्यक्ष किसी महिला को नियुक्त किया जाए, कुश्ती संघ में बृजभूषण के परिवार से कोई भी सदस्य नहीं होना चाहिए और कुश्ती संघ के जल्द से जल्द निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराए जाएं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस द्वारा जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान पहलवानों के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने और यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग भी की गई है।
ठाकुर बोले- सकारात्मक रही चर्चा
बैठक के बाद ठाकुर ने कहा, "पहलवानों के साथ अच्छे माहौल में संवेदनशील मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई। बैठक में आरोपों की जांच कर 15 जून तक चार्जशीट दायर करने, WFI का चुनाव 30 जून तक करने, WFI में किसी महिला की अध्यक्षता में आंतरिक शिकायत समिति बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। पहलवानों ने सभी FIR वापस लेने की मांग की है। 15 जून से पहले पहलवान कोई धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे।"
क्या है मामला?
एक नाबालिग पहलवान समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर पहलवानों ने जनवरी में भी प्रदर्शन किया था। तब जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी। इस जांच में लेटलतीफी के चलते अप्रैल में पहलवान फिर से धरने पर बैठ गए थे। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर 2 FIR दर्ज की हैं। विशेष जांच दल (SIT) मामले की जांच कर रहा है।