Page Loader
इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख तपन डेका को दूसरी बार मिला एक साल का सेवा विस्तार
इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख तपन डेका को दूसरी बार मिला सेवा विस्तार

इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख तपन डेका को दूसरी बार मिला एक साल का सेवा विस्तार

May 20, 2025
04:08 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार ने आतंकवाद-रोधी विशेषज्ञ एवं इंटेलिजेंस यानी खुफिया ब्यूरो (IB) के निदेशक तपन कुमार डेका को दूसरी बार एक वर्ष का कार्यकाल विस्तार दिया है। तपन डेका हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। उन्हें सबसे पहले जून 2022 से 2 साल के कार्यकाल के लिए IB निदेशक नियुक्त किया गया था। इसके बाद 24 जनू, 2024 को भी सेवानिवृत्ति से पहले उन्हें एक साल का सेवा विस्तार दिया गया था।

आदेश

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने जारी किए आदेश

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है, 'खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका के कार्यकाल को एक वर्ष के लिए (जून 2026 तक या अगले आदेश तक) विस्तार देने को मंजूरी दे दी है।' आदेश के अनुसार, यह विस्तार FR 56(D) और अखिल भारतीय सेवा (मृत्यु सह सेवानिवृत्ति लाभ) नियम, 1958 के नियम 16 ​​(1ए) के प्रावधानों में ढील देते हुए किया गया है।

अनुभव

कैसा रहा है डेका का अनुभव?

खुफिया एजेंसी का प्रमुख नियुक्त होने से पहले डेका 2 दशक तक IB की परिचालन विंग के प्रमुख रहे। वह 2008 में मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों के दौरान जवाबी अभियान के प्रभारी थे और उन्होंने इंडियन मुजाहिदीन के खिलाफ अभियान का भी नेतृत्व किया, जो 2000 के दशक में कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार था। डेका को असम में स्थितियां संभालने का भी अनुभव है और वे जम्मू-कश्मीर में संकट के समय सरकार के सलाहकार रहे हैं।