Page Loader
इंदौर मंदिर में हादसा: मुख्यमंत्री शिवराज ने की 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा 
इंदौर मंदिर हादसे में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा (तस्वीर: फेसबुक/@shivrajsinghchauhan)

इंदौर मंदिर में हादसा: मुख्यमंत्री शिवराज ने की 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा 

लेखन गजेंद्र
Mar 30, 2023
07:00 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश में इंदौर के बेलेश्वेर झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के दिन हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को मुफ्त इलाज के साथ 50,000-50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं।

हादसा

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज से बात की। बता दें, मंदिर के अंदर एक पुरानी बावड़ी (कुएं) की छत धंस जाने से करीब 25 लोग उसमें समा गए थे। इसमें से 11 शवों को बाहर निकाला गया, जबकि 19 लोगों को सुरक्षित बचाया गया। 19 में दो लोगों की मौत अस्पताल में हो गई थी। मंदिर में रामनवमी के दिन काफी लोगों की भीड़ हवन के लिए जुटी थी।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद क्या बोले मुख्यमंत्री शिवराज? सुनिए