Page Loader
मध्य प्रदेश: रामनवमी पर मंदिर की छत धंसने से 25 से अधिक गिरे, 13 की मौत
मध्य प्रदेश के इंदौर में मंदिर की बावड़ी की छत धंसने से 25 से ज्यादा लोग गिरे (तस्वीर: ट्विटर/@suryakantvsnl)

मध्य प्रदेश: रामनवमी पर मंदिर की छत धंसने से 25 से अधिक गिरे, 13 की मौत

लेखन गजेंद्र
Mar 30, 2023
05:16 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के दिन बड़ा हादसा हुआ जिसमें बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर पुरानी बावड़ी (कुएं) की छत धंसने से उसमें 25 से अधिक लोग गिर गए। हादसे में 13 की मौत हो गई। हादसा स्नेहनगर के पास पटेल नगर में हुआ। मौके से 11 शवों को बाहर निकाला गया और 19 लोगों को बचाया गया, लेकिन दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से बात की।

हादसा

रामनवमी पर जुटी थी मंदिर में भीड़

हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें मंदिर के अंदर बावड़ी की धंसी छत से पुलिस लोगों को बचाने का प्रयास करती दिख रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मंदिर में हवन चल रहा था। इस दौरान काफी लोग मंदिर की बावड़ी की छत पर बैठे थे। बावड़ी में पानी है या नहीं यह स्पष्ट नहीं है। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद बचाव कार्य का वीडियो