LOADING...
ईरान में इजरायली हमलों के बाद भारत ने सलाह जारी की, कहा- अनावश्यक गतिविधियों से बचें
ईरान पर इजरायल के हमलों के बाद भारतीय दूतावास ने सलाह जारी की

ईरान में इजरायली हमलों के बाद भारत ने सलाह जारी की, कहा- अनावश्यक गतिविधियों से बचें

लेखन गजेंद्र
Jun 13, 2025
10:15 am

क्या है खबर?

ईरान के सैन्य ठिकानों और परमाणु स्थलों पर इजरायली हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए भारत ने ईरान में रहने वाले प्रवासियों के लिए सलाह जारी की है। ईरान में भारतीय दूतावास ने सलाह जारी कर कहा कि सभी भारतीय लोगों को मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहना चाहिए और किसी प्रकार की अनावश्यक गतिविधियों से बचना चाहिए। दूतावास ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है।

सलाह

भारतीय दूतावास ने जारी की सलाह

भारतीय दूतावास ने लिखा, "सलाह, ईरान में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, ईरान में सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक गतिविधियों से बचें, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट का पालन करें और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।" बता दें कि इजरायल के हमलों के बाद ईरान जवाबी कार्रवाई का मन बना चुका है। दोनों देशों के बीच हमले बढ़ सकते हैं।

हमला

खामेनेई ने कड़ी सजा देने की बात कही

इजरायली बलों ने शुक्रवार तड़के ईरान की राजधानी तेहरान में परमाणु स्थलों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल हुसैन सलामी मारे गए हैं। उनके अलावा ईरान के दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहंदी तेहरांची, फेरेदून अब्बासी, ईरान के सेना प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और कुछ परमाणु वैज्ञानिक भी हमले का शिकार हुए। ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल को कड़ी सजा देने की बात कही है।