LOADING...
इजरायल ने ईरान के परमाणु स्थलों पर हमला किया, रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख की मौत
इजराइल के हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी की मौत (तस्वीर: एक्स/@sentdefender)

इजरायल ने ईरान के परमाणु स्थलों पर हमला किया, रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख की मौत

लेखन Manoj Panchal
संपादन गजेंद्र
Jun 13, 2025
08:21 am

क्या है खबर?

इजरायल ने शुक्रवार को ईरान की राजधानी तेहरान पर हवाई हमले किए, जिसमें परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। ईरान की राजधानी के उत्तर-पूर्व में कथित तौर पर जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद तेहरान के मुख्य हवाई अड्डे इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें निलंबित कर दी गईं हैं। इजरायल में पूरे देश में सायरन बजाए गए हैं और रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने 'विशेष आपातकाल' की घोषणा की है।

हमला

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख मारे गए

इजरायल के हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल हुसैन सलामी इजरायली हमले में मारे गए हैं। ईरानी की सरकारी मीडिया के मुताबिक, सलामी ईरानी सेना के प्रमुख अधिकारी थे। उनके नेतृत्व में IRGC ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली की देखरेख करता था। उनके अलावा ईरान के दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहंदी तेहरांची, फेरेदून अब्बासी, ईरान के सेना प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और कुछ परमाणु वैज्ञानिक भी हमले में मारे गए हैं।

बयान  

इजराइल ने की ईरानी परमाणु स्थलों को निशाना बनाने की पुष्टि

रक्षा मंत्री कैट्ज ने ईरान की ओर से आसन्न मिसाइल और ड्रोन जवाबी हमले की भी चेतावनी दी है। उन्होंने एक बयान में कहा, "ईरान के खिलाफ इजरायल के निवारक हमले के मद्देनजर, इजरायल और उसके नागरिक आबादी के खिलाफ मिसाइल और ड्रोन हमले तुरंत होने की उम्मीद है।" यह हमला अमेरिका के समर्थन के बिना किया गया है। अमेरिका ने पहले ही खुद को इस ऑपरेशन से दूर कर लिया था।

अभियान

नेतन्याहू ने दिया है अभियान को दिया 'राइजिंग लायन' नाम

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ हमलों को 'राइजिंग लायन' अभियान का हिस्सा बताया। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि तेहरान से परमाणु खतरे को बेअसर करने के लिए यह अभियान जितने दिन भी चलाना होगा, उतना चलाया जाएगा। नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के पास 9 परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त यूरेनियम है। उनकी योजना 6 साल में 20,000 बैलिस्टिक मिसाइल बनाने की है, जो मिनटों में इजरायल पहुंच सकती है।

बयान  

"कठोर और निर्णायक" जवाब देगा ईरान

ईरानी सुरक्षा सूत्र ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि तेहरान इजरायल को "कठोर और निर्णायक" जवाब देने की योजना बना रहा है। अधिकारी ने कहा कि जवाबी कार्रवाई पर उच्चतम स्तर पर चर्चा की जा रही है। वहीं, इजरायल रक्षा बलों ने एक बयान में कहा, "आज ईरान परमाणु हथियार प्राप्त करने के पहले से कहीं अधिक करीब है। ईरानी शासन के हाथों में सामूहिक विनाश के हथियार इजरायल राज्य और व्यापक विश्व के लिए अस्तित्व का खतरा हैं।"

ट्विटर पोस्ट

ईरान पर हमलों का दृश्य