LOADING...
इजरायल के हमलों पर ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई बोले- कड़ी और दर्दनाक सजा मिलेगी
इजरायल के हमलों पर ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई का बयान आया

इजरायल के हमलों पर ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई बोले- कड़ी और दर्दनाक सजा मिलेगी

लेखन गजेंद्र
Jun 13, 2025
09:47 am

क्या है खबर?

ईरान के परमाणु स्थलों को निशाना बनाए जाने के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का बयान आया है, जिसमें उन्होंने इजरायल को कड़ी सजा देने की बात कही है। खमेनेई ने सरकारी समाचार एजेंसी इरना के हवाले से बयान में कहा, "इजरायल ने हमारे प्यारे देश में अपराध के लिए अपना दुष्ट और खून से सना हाथ खोल दिया है और आवासीय केंद्रों पर हमला करके अपनी दुर्भावनापूर्ण प्रकृति को पहले से कहीं अधिक उजागर किया है।"

बयान

आगे क्या बोले खामेनेई?

खामेनेई ने आगे कहा, "इजरायल को कड़ी सजा का इंतजार करना चाहिए। ईश्वर की इच्छा से इस्लामी गणराज्य की सशस्त्र सेना की शक्तिशाली शाखा इसे दंडित किये बिना नहीं छोड़ेगी। दुश्मन के हमलों में कई कमांडर और वैज्ञानिक शहीद हो गए। ईश्वर की इच्छा से उनके उत्तराधिकारी और सहकर्मी तुरंत अपना कर्तव्य निभाएंगे। इस अपराध के साथ, जायोनी शासन ने अपने लिए एक कड़वी और दर्दनाक नियति तय कर ली है और उसे यह निश्चित रूप से मिलेगी।"

हमला

परमाणु स्थलों को निशाना बनाया

इजरायल की वायुसेना ने शुक्रवार तड़के ईरान की राजधानी तेहरान में परमाणु स्थलों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और तेहरान के उत्तर-पूर्व में तेज धमाके सुने गए। हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल हुसैन सलामी मारे गए हैं। उनके अलावा ईरान के दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहंदी तेहरांची, फेरेदून अब्बासी, ईरान के सेना प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और कुछ परमाणु वैज्ञानिक भी हमले का शिकर हो गए।