LOADING...
भारत ने H-1B वीजा फीस पर चिंता व्यक्त की, कहा- प्रभावों का अध्ययन कर रहे
H-1B वीजा नियमों में बदलाव पर भारत की पहली प्रतिक्रिया आई है

भारत ने H-1B वीजा फीस पर चिंता व्यक्त की, कहा- प्रभावों का अध्ययन कर रहे

लेखन आबिद खान
Sep 20, 2025
07:25 pm

क्या है खबर?

अमेरिका द्वारा H-1B वीजा पर लगाए गए 1 लाख डॉलर की फीस पर भारत ने पहली प्रतिक्रिया दी है। भारत ने कहा है कि वो इस कदम के संभावित प्रभावों का अध्ययन कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने चिंता जताते हुए कहा कि अमेरिका के इस कदम से वहां काम कर रहे भारतीय पेशेवरों के परिवारों के लिए व्यवधान के रूप में मानवीय परिणाम उत्पन्न होने की संभावना है।

बयान

विदेश मंत्रालय ने कहा- प्रभावितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है

विदेश मंत्रालय ने कहा इस कदम के मानवीय परिणाम हो सकते हैं, क्योंकि इससे परिवारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। मंत्रालय ने कहा, "हमने H-1B वीजा कार्यक्रम में व्यापक बदलावों की रिपोर्टों पर ध्यान दिया है और भारतीय उद्योग सहित सभी हितधारकों के परामर्श से इस कदम के पूर्ण प्रभावों का अध्ययन किया जा रहा है। कुशल प्रतिभा गतिशीलता और आदान-प्रदान ने अमेरिका और भारत में प्रौद्योगिकी विकास, नवाचार, प्रतिस्पर्धात्मकता और धन सृजन में बड़ा योगदान दिया है।"

ट्विटर पोस्ट

यहां पढ़ें विदेश मंत्रालय का पूरा बयान

नियम

अमेरिका ने H-1B वीजा को लेकर क्या नियम बदले हैं?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा के लिए फीस एक लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) कर दी है। यानी जब तक H-1B वीजा धारक ये फीस जमा नहीं करेंगे, तब तक वे अमेरिका में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। पहले ये फीस करीब 6 लाख रुपये थी। यह आदेश 21 सितंबर से लागू होगा। भारतीयों पर इसका व्यापक असर होगा, क्योंकि बड़ी संख्या में भारतीय इस वीजा के जरिए अमेरिका जाते हैं।