LOADING...
भारत-रूस के बीच हुए कई समझौते, प्रधानमंत्री मोदी बोले- हमारी दोस्ती ध्रुव तारे की तरह
भारत-रूस में कई समझौते हुए हैं

भारत-रूस के बीच हुए कई समझौते, प्रधानमंत्री मोदी बोले- हमारी दोस्ती ध्रुव तारे की तरह

लेखन आबिद खान
Dec 05, 2025
03:08 pm

क्या है खबर?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई। इसमें दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया। इसके बाद दोनों देशों ने बैठक के दौरान हुए समझौतों का आदान-प्रदान किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत-रूस 23वें शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। ये यात्रा ऐसे समय हुई है, जब हमारे संबंध ऐतिहासिक दौर से गुजर रहे हैं।"

बयान

प्रधानमंत्री बोली- भारत और रूस की दोस्ती ध्रुवतारे की तरह

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "25 साल पहले पुतिन ने भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी की नींव रखी थी। इस बीच मानवता को कई संकट देखने पड़े, लेकिन भारत-रूस दोस्ती ध्रुव तारे की तरह बनी रही। पिछले 25 साल में उन्होंने अपने नेतृत्व से हमारे संबंध मजबूत किए हैं। उनके राष्ट्रपति रहने के दौरान ही साल 2000 में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी शुरू हुई थी। हमारे संबंध ऐतिहासक दौर से गुजर रहे हैं।"

विजन2030

दोनों देशों ने 2030 तक आर्थिक सहयोग पर रणनीति बनाई

दोनों देशों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजन 2030 भी जारी किया। इसमें द्विपक्षीय साझेदारी को 2030 तक बढ़ाने की रणनीति बनाई गई है। भारत-रूस के बीच सहयोग और प्रवासन, अस्थायी श्रमिक गतिविधियों, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, खाद्य सुरक्षा, शिप और मरीन सहयोग और खाद को लेकर समझौते हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि ये मंच हमारे आर्थिक संबंधों को नई ताकत देगा। इससे निर्यात, उत्पादन और को-इनोवेशन के नए दरवाजे खुलेंगे।"

Advertisement

पुतिन का बयान

पुतिन ने कहा- आर्थिक सहयोग आगे बढ़ाएंगे

पुतिन ने कहा, "मैं भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे सभी भारतीय साथियों को रूसी प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी और मेहमाननवाजी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं। प्रधानमंत्री के साथ रात्रिभोज पर हमारी बातचीत विशेष रणनीतिक साझेदारी के लिए बहुत मददगार रही। हमने एक करीबी वर्किंग डायलॉग बनाया है। हम SCO सम्मेलन के दौरान मिले थे और हम खुद रूस-भारत डायलॉग की देखरेख कर रहे हैं।"

Advertisement

वीजा

रूसी नागरिकों को मुफ्त पर्यटक वीजा जारी करेगा भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी पर्यटकों के लिए मुफ्त पर्यटक वीजा जारी करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, "इस साल अक्टूबर में लाखों भक्तों ने कलमीकिया में इंटरनेशनल बुद्धिस्ट फोरम में भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों का आशीर्वाद लिया है। मुझे खुशी है कि हम जल्द ही रूसी नागरिकों के लिए 30 दिन का मुफ्त ई-टूरिस्ट वीजा और 30 दिन का ग्रुप टूरिस्ट वीजा लॉन्च करने जा रहे हैं।"

तेल

भारत को निर्बाध कच्चे तेल की आपूर्ति करते रहेंगे- पुतिन

पुतिन ने कहा, "हम बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ईंधन की बिना रुकावट आपूर्ति जारी रखने के लिए तैयार हैं। भारत और यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन के बीच अगर मुक्त व्यापार समझौता (FTA) होता है, तो दोनों को फायदा होगा। दोनों धीरे-धीरे अपनी राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार की ओर बढ़ रहे हैं। अभी 96 प्रतिशत लेनदेन इसी तरह हो रहा है। ऊर्जा क्षेत्र में हमारी साझेदारी बहुत सफल है। भारत की ऊर्जा जरूरतों से जुड़ी हर चीज की आपूर्ति स्थिर है।"

Advertisement