
भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित, 24 घंटे में देश छोड़ने के आदेश
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाते हुए नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को अवांछित व्यक्ति घोषित करते हुए निष्कासित कर दिया है।
पाकिस्तानी अधिकारी पर अपने आधिकारिक दर्जे के अनुरूप गतिविधियों का उल्लंघन करने का आरोप है।
बड़ी बात यह है कि सरकार ने कर्मचारी को अगले 24 घंटे के भीतर देश छोड़कर वापस पाकिस्तान लौटने को कहा है। आइए पूरा मामला जानते हैं।
बयान
विदेश मंत्रालय ने क्या जारी किया बयान?
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के अनुरूप गतिविधियों का उल्लंघन करने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है। अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है। पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को आज इस संबंध में एक अधिकारिक आपत्तिपत्र जारी करते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ कदम उठाने को कहा है।'
कारण
अधिकारी के निष्कासन के पीछे क्या रहा कारण?
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी अधिकारी की पहचान और कार्रवाई के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है।
हालांकि, सूत्रों की माने तो यह भारतीय सेना और उसकी गतिविधियों की जासूसी से जुड़ा मामला है।
गत दिनों पंजाब पुलिस ने दो लोगों को पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों के पास से मोबाइल फोन बरामद किए हैं और आगे की पूछताछ की जा रही है।
तनाव
भारत और पाकिस्तान के बीच बना हुआ है तनाव
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मध्य यह पहला राजनयिक निष्कासन है।
भारत ने गत 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया था।
उसके बाद पाकिस्तान ने भारत की सीमावर्ती शहरों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था। 4 दिन के संघर्ष के बाद आखिर में दोनों के बीच संघर्ष विराम हो गया।