भारत की मांग, अमेरिकी पुलिसकर्मी के भारतीय छात्रा की मौत का मजाक उड़ाने की हो जांच
भारतीय छात्रा जाहन्वी कंडुला की मौत पर पुलिकर्मी डेनियल ऑडरर के हंसने और मजाक उड़ाने के मामले में भारत ने अमेरिका से जांच की मांग की है। 23 वर्षीय जाहन्वी कंडुला की मौत इसी वर्ष जनवरी में एक पुलिस वाहन की टक्कर से हुई थी। ये वाहन केविन डेव नाम का शख्स चला रहा था, जो खुद एक पुलिस अधिकारी है। सिएटल टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, उसके वाहन की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे थी।
भारतीय दूतावास ने क्या कहा?
सैन फ्रांसिस्को में स्थित भारतीय दूतावास ने सड़क हादसे में कुंडला की मौत को परेशान करने वाला बताया है और सख्त एक्शन की मांग की है। कुंडला की मौत पर पुलिसकर्मी के हंसने और उसका मजाक बनाने पर भारतीय दूतावास के बयान में कहा गया, "हमने इस मामले को सिएटल और वाशिंगटन स्टेट के स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ वाशिंगटन डीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष कठोरता से उठाया है।"
मामले पर भारतीय दूतावास की नजर
दूतावास के बयान में आगे कहा गया है, "इस दुखद मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ गहन जांच और एक्शन के लिए वाणिज्य दूतावास एवं दूतावास इस मामले के हर पहलू पर बारीकी से नजर रखे हुए है।"
अमेरिकी सरकार ने जांच का दिया आश्वासन
भारतीय दूतावास की मांग के बाद अमेरिकी सरकार ने भारत को कंडुला की मौत के मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। अमेरिकी सांसदों ने भी कंडुला की मौत पर आक्रोश व्यक्त किया है। रोष व्यक्त करने वाले सांसदों में शामिल भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा, "यह भयावह है। मुझे उम्मीद है कि जाहन्वी के परिवार को न्याय मिलेगा और इसमें शामिल लोगों के लिए जवाबदेही तय होगी।"
छात्रा की मौत पर पुलिसकर्मी ने क्या कहा था?
सिएटल पुलिस विभाग द्वारा सोमवार को जारी एक वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय छात्रा की मौत पर पुलिसकर्मी ऑडरर ने हंसते हुए कहा, "ये तो मर गई है।" फिर जोर से हंसते हुए कहा, "एक नियमित व्यक्ति।" ऑडरर ने हंसते हुए आगे कहा, "हां, बस एक चेक लिखो। 11,000 डॉलर का।" इस क्लिप के अंत में उन्होंने कहा, "वैसे भी वह 26 साल की थी, उसका मूल्य सीमित था।"
क्या है पूरा मामला?
जाहन्वी कंडुला नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी के सिएटल परिसर में मास्टर की छात्रा थी। कंडुला आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी। इसी वर्ष 23 जनवरी को उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। हादसे के बाद सिएटल पुलिस विभाग गिल्ड के उपाध्यक्ष डेनियल ऑडरर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने ही भारतीय छात्रा की मौत का मजाक उड़ाया था और ये पूरी घटना उनकी वर्दी पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। इस रिकॉर्डिंग को अब जारी कर दिया गया है।