अमेरिका: भारतीय छात्रा की मौत का पुलिसकर्मी ने उड़ाया था मजाक, लगाई थी जान की कीमत
क्या है खबर?
अमेरिका के सिएटल में 23 जनवरी, 2023 को जाह्नवी कुंडला नामक भारतीय छात्रा की पुलिस की गाड़ी से टक्कर के बाद मौत हो गई थी। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है।
हाल ही में सामने आए एक वीडियो फुटेज में जाह्नवी को टक्कर मारने के बाद पुलिसकर्मी को फोन पर हंसते और मजाक उड़ाते हुए सुना जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच की जा रही है।
वीडियो
वीडियो में क्या बोल रहा है पुलिसकर्मी?
वीडियो में सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड के उपाध्यक्ष डैनियल ऑडेरर को गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है।
वे फोन पर गिल्ड के अध्यक्ष माइक सोलन के साथ बात करते हुए कहते हैं, "वह मर चुकी है।"
इसके बाद ऑडेरर हंसते हुए कहते हैं, "वह एक आम इंसान है। बस एक 11,000 डॉलर का चेक लिखो। वैसे भी वह 26 साल की थी, उसकी कुछ खास कीमत नहीं थीं।"
रफ्तार
तेज रफ्तार से कार चला रहा था पुलिसकर्मी
बता दें कि जाह्ववी को टक्कर मारने वाली कार को केविन डेव नामक पुलिसकर्मी चला रहा था। घटना होने के बाद ऑडेरर को घटनास्थल पर भेजा गया था। इसके बाद ऑडेरर ने सोलन को फोन पर घटना की जानकारी दी।
ऑडेरर ने कहा था कि कार 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। हालांकि, जांच में सामने आया कि डेव कार को 119 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहे थे।
जांच
मामले की नए सिरे से जांच कर रही पुलिस
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की नए सिरे से जांच कर रही है। सिएटल सामुदायिक पुलिस आयोग (CPC) ने वीडियो में सुनाई दे रही बातचीत को 'चौंकाने वाली और असंवेदनशील' बताया है।
एक बयान में CPC ने कहा, "सिएटल के लोग पुलिस विभाग से बेहतर व्यव्हार की अपेक्षा रखते हैं, जिस पर समुदायों के बीच विश्वास बढ़ाने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है।"
वीडियो को जांच के लिए पुलिस जवाबदेही कार्यालय (OPA) में भेजा गया है।
मामला
क्या है मामला?
दरअसल, इसी साल 23 जनवरी को जाह्नवी को साउथ लेक यूनियन में डेक्सटर एवेन्यू नॉर्थ और थॉमस स्ट्रीट के चौराहे पर पुलिस कार ने टक्कर मार दी थी। घटना के बाद जाह्नवी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
जाह्नवी मूलत: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की रहने वाली थी और इंफॉर्मेशन सिस्टम में मास्टर्स की पढ़ाई के लिए सिएटल गई थी। इसी साल दिसंबर में जाह्नवी की पढ़ाई पूरी होनी थी।