IIT मद्रास के हॉस्टल में मिला छात्र का शव, इस साल का चौथा मामला
तमिलनाडु के चेन्नई स्थित IIT मद्रास के हॉस्टल में शुक्रवार को एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। पुलिस ने संदेह जताया है कि ये आत्महत्या का मामला हो सकता है। पुलिस ने कहा कि मृतक द्वितीय वर्ष केमिकल इंजीनियरिंग का छात्र था, जो महाराष्ट्र का रहने वाला था। इस मामले में अगर पुलिस जांच के बाद आत्महत्या की पुष्टि करती है तो ये इस साल चौथा मामला होगा।
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को जिस छात्र का हॉस्टल में शव मिला है वो मध्य प्रदेश का रहने वाला था। मृतक छात्र की पहचान 20 वर्षीय केदार सुरेश के रूप में हुई है, जो कावेरी छात्रावास में रहता था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है और शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है। अभी इस मामले की जांच जारी है, जिसके बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।
इससे पहले शोध छात्र ने की थी आत्महत्या
इससे पहले IIT मद्रास में बीती 3 अप्रैल को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। उस दौरान एक छात्र शोध छात्र ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया था कि 32 वर्षीय सचिन पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि 31 मार्च को उसने फांसी लगाने से कुछ घंटे पहले एक व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट किया था। इसके बाद 3 अप्रैल को उसका शव कमरे से बरामद हुआ था।
पिछले 2 महीने में ये तीसरी घटना
अप्रैल से पहले मार्च में भी यहां के तृतीय वर्ष के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। उस दौरान पुलिस ने कहा था कि आंध्र प्रदेश के रहने वाले इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के 20 वर्षीय छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था। पुलिस ने जांच में पाया कि छात्र ने पढ़ाई की टेंशन में आकर आत्महत्या की है। इससे पहले फरवरी में महाराष्ट्र के एक शोध छात्र भी यहां आत्महत्या की थी।
इस साल की IIT मद्रास में चौथी घटना
शुक्रवार हुई घटना को लेकर अभी तक IIT मद्रास प्रशासन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। IIT मद्रास में इस साल छात्र की आत्महत्या का यह चौथा और 2018 के बाद से 12वां मामला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ने हाल ही में संसद में बताया था कि साल 2018 से 2022 के बीच IIT, NIT और IIM जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में 55 छात्रों ने आत्महत्या की थी।