जनरल बिपिन रावत हेलीकॉप्टर क्रैश: 14 में से 13 लोगों की मौत की पुष्टि
क्या है खबर?
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत को लेकर जा रहे वायुसेना के Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर के बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में क्रैश होने की घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है।
इस हेलीकॉप्टर में CDS रावत सहित 14 लोग सवार थे। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
हादसे में बचा एकमात्र शख्स पुरुष है और उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। उसका उपचार जारी है।
हादसा
कोयंबटूर और सुलुर के बीच क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर
बता दें कि वायुसेना का हेलीकॉप्टर सुबह करीब साढे 11 बजे CDS जनरल रावत, उनकी पत्नी, उनके रक्षा सहायक, सुरक्षाकर्मी और वायुसेना पायलट समेत 14 लोगों को लेकर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था। कुछ देर बाद ही वह कोयंबटूर और सुलुर के बीच क्रैश हो गया।
रावत अपनी पत्नी और स्टाफ के साथ वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। हादसे के बाद सेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत और बचाव अभियान शुरू कराया।
पहचान
DNA टेस्टिंग के जरिए की जाएगी शवों की पहचान
NDTV के अनुसार, अब तक 13 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक अन्य का उपचार जारी है। उसकी हालत गंभीर है।
सेना के सूत्रों के अनुसार, बरामद शव बुरी तरह से झुलस चुके हैं। ऐसे में DNA टेस्टिंग के जरिए ही उनकी पहचान की जाएगी।
इधर, सेना ने CDS जनरल रावत और उनकी पत्नी की मौत की पुष्टि कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।
सवार
CDS जनरल रावत के साथ ये लोग भी थे हेलीकॉप्टर में सवार
सेना के सूत्रों के अनुसार, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान Mi-17V5 के पायलट थे। वह 109 हेलीकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे।
वह हेलीकॉप्टर से दिल्ली से सुलुर आए CDS जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफि्टनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, जितेंद्र सिंह, लांस नायक विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलवार सतपाल सिंह सहित 14 लोगों को लेकर सुलुर से वेलिंगटन के लिए रवाना हुए थे।
जानकारी
घटना स्थल के लिए रवाना हुए वायुसेना प्रमुख चौधरी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे वाली जगह के लिए रवाना हो चुके हैं। वह मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे। इसी तरह वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी भी दिल्ली से घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
बयान
हादसे को लेकर कल संसद में बयान देगी सरकार
CDS जनरल रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश होने के मामले में वायुसेना अधिकारियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी।
इसके बाद रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटना से अवगत कराया। इस मामले में सरकार कल संसद में आधिकारिक बयान जारी करेगी। दोपहर में रक्षा मंत्री सिंह ने CDS जनरल रावत के दिल्ली स्थिति आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की थी।
इधर, प्रधानमंत्री मोदी ने शाम को अपने आवास पर विशेष बैठक बुलाई है।
बचाव अभियान
सेना ने खत्म किया बचाव अभियान
सेना के सूत्रों की माने तोे बचाव अभियान को लगभग खत्म कर दिया है। अब सेना की टीम हेलीकॉप्टर के कलपुर्जों की जांच कर रही है। इसके अलावा मौके पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
नीलगिरि के जिला कलक्टर एसपी अमृत ने बताया कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है और बचा हुआ एकमात्र यात्री पुरुष हैं। उन्होंने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।
दुर्घटना
आग का गोला बन गया था हेलीकॉप्टर- चश्मदीद
घटनास्थल के पास रहने वाले कृष्णास्वामी ने बताया, "मैंने पहले एक तेज आवाज सुनी। क्या हुआ है, ये देखने के लिए जब मैं बाहर आया तो मैंने हेलीकॉप्टर को एक पेड़ से क्रैश होते हुए देखा। ये एक बड़ा आग का गोला बन गया और फिर दूसरे पेड़ से जा टकराया। मैंने दो-तीन लोगों को हेलीकॉप्टर से गिरते हुए देखा। वे पूरी तरह से जले हुए थे। फिर मैंने मदद के लिए इलाके में रहने वाले लोगों को बुला लिया।"