नूंह हिंसा: कौन हैं कांग्रेस विधायक मामन खान और उन्हें किस आरोप में गिरफ्तार किया गया?
क्या है खबर?
हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब फिरोजपुर-झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार किया गया है।
हरियाणा पुलिस की विशेष जांच दल (SIT) ने ये कार्रवाई की है। खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह जिले में एहतियातन धारा 144 लागू कर दी गई है और भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। खान को आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
आरोप
खान पर क्या हैं आरोप?
खान पर आरोप है कि वे हिंसा के दौरान दंगाईयों के संपर्क में थे। इसके अलावा उन पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर हिंसा भड़काने के भी आरोप हैं।
इससे पहले पुलिस ने पूछताछ के लिए खान को 2 बार नोटिस भी जारी किया था, लेकिन वे नहीं आए थे। खान ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी, जिस पर गुरुवार को सुनवाई हुई थी।
FIR
FIR में आरोपी हैं मामन खान
FIR में खान पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 148, 149, 153-A, 379-A, 436, 506 के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं। हरियाणा पुलिस ने कोर्ट में बताया कि कुल 52 आरोपियों में से 42 को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, तौफीक नाम के एक आरोपी ने पूछताछ में खान का नाम लिया था। इसके बाद जांच में सामने आया कि तौफीक और खान के बीच 29 और 30 जुलाई को फोन पर बातचीत हुई थी।
पोस्ट
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने का भी आरोप
पुलिस के मुताबिक, खान की मोबाइल लोकेशन हिंसाग्रस्त इलाके से 1.5 किलोमीटर के दायरे में पाई गई थी, जबकि याचिका में खान ने कहा कि वे घटनास्थल पर नहीं थे। खान के सुरक्षाकर्मियों ने भी इस बात की पुष्टि की है।
इसके अलावा खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि याचिकाकर्ता (खान) ने उनके लिए विधानसभा में भी लड़ाई लड़ी थी और मेवात में भी उनके लिए लड़ेंगे।"
मामन
कौन हैं मामन खान?
खान हरियाणा की फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में खान ने 57.62 प्रतिशत वोट लाकर भाजपा के नसीम अहमद को हराया था।
इससे पहले 2014 में खान ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ा था, लेकिन तब वे नसीम से 3,245 वोटों से हार गए थे। उन्होंने बेंगलुरु से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 5 करोड़ बताई है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अन्य हिंदू संगठनों ने ब्रजमंडल यात्रा निकाली थी। इसमें बजरंग दल के नेता और नासिर-जुनैद की हत्या के आरोपी मोनू मानेसर को भी शामिल होना था।
यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी, जो धीरे-धीरे आसपास के कई जिलों में फैल गई। इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।