नूंह हिंसा पर एक्शन: 2 दर्जन मेडिकल स्टोर समेत कई दुकानों पर चला बुलडोजर, 202 गिरफ्तार
हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा पर अब सरकार एक्शन में आ गई है। आज लगातार तीसरे दिन नूंह में बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली। प्रशासन ने 2 दर्जन मेडिकल समेत कई दुकानों को अवैध बताकर जमींदोज कर दिया है। हिंसा के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। अब तक 202 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
SHKM मेडिकल कॉलेज के पास चला बुलडोजर
आज नूंह में नल्हड़ के शहीद हसन खान मेवाती (SHKM) सरकारी मेडिकल कॉलेज में भारी पुलिस तैनाती के बीच बुलडोजर चला। अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने स्थित लगभग 2 दर्जन मेडिकल समेत कई दुकानों को गिरा दिया गया। हिंसा के दौरान यहां पर पत्थरबाजी हुई थी। आज सिंगार, बिसरू, फिरोजपुर समेत कई इलाकों में बुलडोजर से अवैध निर्माण गिराए जाने की योजना है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
कल 250 झुग्गियों पर चला था बुलडोजर
शुक्रवार को नूंह के तवाडू शहर में सरकारी जमीन पर रहने वाले अप्रवासियों की करीब 250 झुग्गी-झोपड़ियों को ढहा दिया गया था। पुलिस के अनुसार, असम से आए इन कथित अवैध प्रवासियों ने नूंह जिले के तावडू शहर के मोहम्मदपुर मार्ग के पास वार्ड नंबर एक में शहरी प्राधिकरण की जमीन पर अतिक्रमण किया था। प्रशासन का कहना है कि पिछले 4 साल से ये अप्रवासी यहां रह रहे थे।
स्थानीय विधायक ने उठाए कार्रवाई पर सवाल
नूंह के विधायक आफताब अहमद ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'नूंह में ये महज गरीबों के मकान ही नहीं ढहाए जा रहे बल्कि आम जन के विश्वास, भरोसे को गिराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि आज महीने पुरानी बैक डेट में नोटिस देकर आज ही मकान दुकान गिरा दिये। सरकार प्रशासनिक विफलताओं को छुपाने के लिए गलत कारवाई कर रही है, ये दमनकारी नीति है।'
गृह मंत्री बोले- योजना के तहत हुई हिंसा
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हिंसा 'गेम प्लान' का हिस्सा थी और ये सब पहले से तैयार योजना के बिना संभव नहीं था। उन्होंने बताया कि हिंसा से जुड़े मामलों में अब तक 102 FIR दर्ज की गई है और 202 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा, "हम जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। घटना के संबंध में पहले से इनपुट की भी जांच की जाएगी।"
अफसरों पर गिरी गाज
नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला का तबादला कर दिया गया है। हिंसा के समय सिंगला छुट्टी पर थे। उनकी जगह नरेंद्र बिजारणिया को पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। धीरेंद्र खड़गता को नूंह का उपायुक्त बनाया गया है।
हरियाणा में कैसे भड़की हिंसा?
हिंदू संगठनों ने 31 जुलाई को नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा निकाली थी। इसमें बजरंग दल के सदस्य और राजस्थान के जुनैद और नासिर को बोलेरो में जिंदा जलाने के आरोपी मोनू मानेसर को भी शामिल होना था। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने यात्रा पर पथराव कर दिया, जिसके बाद नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। इस हिंसा की आंच तेजी से गुरुग्राम और पलवल समेत हरियाणा के अन्य इलाकों में भी फैल गई।