केंद्र सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, राम मंदिर के उद्घाटन वाले दिन आधे दिन की छुट्टी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दिन केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, "अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को पूरे भारत में मनाई जाएगी। कर्मचारियों के समारोह में भाग लेने के लिए पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी को दोपहर 2ः30 बजे तक बंद रहेंगे।"
केंद्र के अलावा राज्यों ने भी किया छुट्टी का ऐलान
केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों को यह पत्र भेजा है और उनको सभी संबंधित संस्थानों को सूचित करने को कहा गया है। केंद्र के अलावा राज्यों में भी सरकारों ने अपनी ओर से अवकाश की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी स्कूल और कॉलेजों में एक दिन की छुट्टी की है। इसके अलावा हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। गोवा में सरकारी कर्मचारियों और छात्रों की छुट्टी रहेगी।
राम मंदिर के गर्भगृह में रखी गई मूर्ति
अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित 7 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गए हैं। इसी के तहत गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति रख दी गई। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मूर्ति को अंदर लाने से पहले गर्भगृह में विशेष पूजा की गई। बता दें कि रामलला की मूर्ति का निर्माण कर्नाटक के मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने किया है।