
राधिका यादव के पिता के पास फार्महाउस समेत कई संपत्तियां, महीने की 15-17 लाख रुपये कमाई
क्या है खबर?
हरियाणा के गुरुग्राम की युवा टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की बीते दिन उनके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस बीच राधिका के पिता दीपक यादव की संपत्तियों को लेकर नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक के पास गुरुग्राम में एक आलीशान फार्महाउस समेत कई संपत्तियां हैं। इन संपत्तियों को दीपक ने किराए से दे रखा है, जिनसे हर महीने 15 से 17 लाख रुपये किराया आता है।
रिपोर्ट
परिचित बोले- सबको पता है दीपक कितना अमीर
NDTV से दीपक के एक परिचित ने कहा कि आरोपी की गुरुग्राम में कई संपत्तियां हैं और वह किराए के रूप में हर महीने 15 से 17 लाख रुपये कमाता है। परिचित ने कहा, "दीपक के पास एक आलीशान फार्महाउस है। गांव में हर कोई जानता है कि वह कितना अमीर है।" दीपक ने .32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी की हत्या की। इस पर परिचित ने कहा, "अच्छी पकड़ और पैसे वाले ही लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।
बयान
परिचित ने कहा- दीपक शालीन आदमी, बेटी से बहुत प्यार करता है
परिचित ने कहा, "गांव में कौन कहेगा कि वह अपनी बेटी के पैसों पर गुजारा कर रहा है? दीपक बहुत ही शालीन आदमी है। उसने अपनी बेटी को टेनिस सिखाने के लिए अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी थी। उसने अपनी बेटी के लिए 2 लाख रुपये के रैकेट खरीदे थे। वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है। हत्या के पीछे टेनिस या टेनिस अकादमी नहीं, बल्कि कोई निजी वजह हो सकती है।"
इंफ्लुएंसर
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनना चाहती थी राधिका- रिपोर्ट
इंडिया टुडे ने एक रिपोर्ट में बताया है कि राधिका सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थी और वो लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर एल्विश यादव को अपना रोल मॉडल मानती थी। दीपक ने अपनी बेटी के प्रशिक्षण पर 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका ने अपने पिता से वादा किया था कि वह इन पैसों और मेहनत को बेकार नहीं जाने देगी। वो सोशल मीडिया के जरिए पैसे कमाना चाहती थी।
वजह
क्या है हत्या की संभावित वजह?
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राधिका एक टेनिस एकेडमी चलाती थीं। इससे राधिका की अच्छी कमाई हो रही थी। पुलिस के मुताबिक, उसके पिता को लोग ताने मारते थे कि बेटी की कमाई खा रहा है और इससे वह नाराज था। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि दीपक राधिका के रील बनाने से नाराज थे। इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से-गुस्से में ये वारदात हो गई।
घटना
राज्य-स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थी राधिका
10 जुलाई को गुरुग्राम के सेक्टर-57 में रहने वाले दीपक ने अपनी टेनिस खिलाड़ी बेटी राधिका की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी थी। परिजन राधिका को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। राधिका हरियाणा की एक उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थीं और कई मेडल जीत चुकी थीं।