
अमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए सरकार ने शुरू की तैयारी, उद्योगों से की ये मांग
क्या है खबर?
अमेरिका के टैरिफ युद्ध से बचने के लिए सरकार विकल्प ढूंढने की तलाश में लगी हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से भारत पर भी टैरिफ लागू करने का ऐलान किया है।
इसे देखते हुए वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने उद्योगों से ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने को कहा है, जहां चीन या किसी दूसरे देश से आयात होने वाले सामान को अमेरिकी वस्तुओं से बदला जा सकता है।
नुकसान
स्टील-एल्यूमीनियम पर टैरिफ से 43,000 करोड़ का नुकसान
अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 13 मार्च को उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान अधिकारियों ने टैरिफ के प्रभावों पर चर्चा की।
इस दौरान स्टील और एल्युमीनियम निर्यातकों ने सरकार को बताया कि ट्रंप द्वारा इन पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने से पहले ही करीब 43,000 5 बिलियन डॉलर मूल्य के सामान प्रभावित हुए हैं।
प्रतिनिधियों ने सरकार को बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र विशेष रूप से चिंतित है।
उद्योग
टैरिफ में कटौती को लेकर उद्योगों का क्या रुख है?
रिपोर्ट के मुताबिक, उद्योगों ने सरकार को सुझाव दिया कि वो कपड़ा, रत्न और आभूषण, कालीन और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में अमेरिकी पहुंच को बढ़ावा दे सकती है।
कपड़ा उद्योग ने अमेरिकी उत्पादों पर शून्य टैरिफ की इच्छा व्यक्त की है। वहीं, रत्न और आभूषण उद्योग ने सरकार से काटे और पॉलिश किए गए हीरों पर मौजूदा 5 प्रतिशत से कम कर 2.5 प्रतिशत टैरिफ बनाए रखने का आग्रह किया है।
असर
टैरिफ के भारत पर असर को लेकर उद्योगों का क्या मानना है?
अखबार से बात करते हुए बैठक में मौजूद एक प्रतिनिधि ने कहा, "कृषि और कुछ अन्य क्षेत्रों के अलावा ये टैरिफ भारत के पक्ष में काम कर सकते हैं, क्योंकि हम अमेरिका की तुलना में बहुत कम लागत पर सामान बनाते हैं। कुछ क्षेत्रों में शुल्क कम कर दिए जाएं, लेकिन प्रतिस्पर्धात्मकता मायने रखती है।"
उद्योगों ने ये भी बताया कि उन्हें अमेरिका से ज्यादा ऑर्डर मिल रहे हैं, क्योंकि बाकी देशों को टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है।
टैरिफ
भारत पर 2 अप्रैल से लागू होंगे टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बहुत ज्यादा टैरिफ वाला देश बताया है और कई बार आलोचना की है।
5 मार्च को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, "भारत हमसे 100 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ वसूलता है, हम भी ऐसा ही करने जा रहे हैं। जितना टैरिफ भारत लगाता है, उतना ही अमेरिका भी लगाएगा।"
ट्रंप ने कहा है कि भारत समेत कई देशों पर 2 अप्रैल से टैरिफ लागू हो जाएंगे।
समझौता
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहा भारत
भारत अमेरिका के साथ पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते पर काम कर रहा है।
एक मीडिया रिपोर्ट में मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि दोनों पक्ष टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं सहित एक-दूसरे की चिंताओं को दूर करने के लिए रचनात्मक वार्ता में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।
भारतीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अमेरिका यात्रा के दौरान भी इस समझौते पर चर्चा हुई थी।