गैंगस्टर सचिन बिश्नोई ने किया मूसेवाला की हत्या करने का दावा, बदला लेने की बात कही
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य सचिन बिश्नोई ने दावा किया है कि उसने बदला लेने के लिए अपने हाथों से सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी। एक समाचार चैनल को फोन कर उसने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि हत्या के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है।
कब हुई थी मूसेवाला की हत्या?
सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, तभी अन्य गाड़ियों से आए हमलवारों ने उन्हें घेर कर उनकी जीप पर गोली बरसाना शुरू कर दिया।रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने लगभग 30 राउंड गोलियां चलाईं। हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त घायल हो गए थे।
समाचार चैनल को फोन कर ली जिम्मेदारी
सचिन बिश्नोई ने न्यूज18 को फोन कर दावा किया कि 'उसने अपने हाथों से सिद्धू को मारा है।' जब उससे पूछा गया कि क्या उसने पब्लिसिटी पाने के लिए यह कृत्य किया तो उसने जवाब दिया कि यह बदले की कार्रवाई थी क्योंकि सिद्धू मूसेवाला ने 'उसके भाई को विकी मिद्दूखेड़ा ऊर्फ विक्रमजीत सिंह मिद्दूखेड़ा' की हत्या करवाई थी। बता दें कि मिद्दूखेड़ा की पिछले साल अगस्त में गोली मारकर हत्या की गई थी।
गोल्डी बराड़ के बारे में सचिन ने क्या कहा?
समाचार चैनल को की गई वर्चुअल कॉल में सचिन ने दावा किया कि विक्रमजीत की हत्या के मामले में पकड़े गए सभी गैंगस्टर कौशल गैंग से संबंधित थे और उन सबने मूसेवाला का नाम लिया था। जब उससे पूछा गया कि इस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली है तो सचिन ने कहा, "वह हमारा भाई है। उसके भाई को भी इन लोगों ने मारा था।" उसने यह भी कहा अगले निशाने की जानकारी जल्द सामने आ जाएगी।
हथियारों में बारे में क्या जानकारी मिली?
जब सचिन से पूछा गया कि उन्हें हत्या के लिए इतने आधुनिक हथियार कहां से मिली तो उसने बताने से इनकार कर दिया। उसने कहा, "हम उनके नाम नहीं बताएंगे। हमारे पास और भी खतरनाक हथियार हैं, जो लोगों ने हॉलीवुड फिल्मों में देखे हैं।"
मनकीरत औलख को भी मिल रही धमकियां- सचिन
कॉल के दौरान सचिन ने यह भी आरोप लगाया कि मूसेवाला की गैंग ने दो दिनों के भीतर पंजाबी गायक मनकीरत औलख को मारने की धमकी दी है। उसने चेतावनी दी, "इन धमकियों से कुछ नहीं होने वाला। ये वो लोग हैं, जिन्होंने कुछ नहीं किया, लेकिन हम गैंग के दूसरे लोगों को भी जल्द मारने जा रहे हैं।" जानकारी के लिए बता दें, मूसेवाला की हत्या के बाद औलख को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है।
लॉरेंस ने मानी सिद्धू की हत्या करवाने की बात- सूत्र
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने यह बात स्वीकार कर ली है कि उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी। बता दें कि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने उनकी हत्या की जांच केंद्रीय एजेंसियों से करवाने की मांग की है। इसके लिए परिवार ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजा है। वहीं कांग्रेस ने भी पंजाब के राज्यपाल से मिलकर मूसेवाला की हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) या राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से करवाने की मांग की थी। बता दें कि हत्या की जांच के लिए पंजाब सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का पुनर्गठन किया है।