भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपी अंबाला से हुए गिरफ्तार
क्या है खबर?
आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला करने के आरोप में 4 लोगों को शनिवार को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया गया है।
हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की अंबाला इकाई ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर शहजादपुर इलाके में एक ढाबे के पास से इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में 28 जून को जानलेवा हमला हुआ था।
बयान
सहारनपुर के रहने वाले हैं 3 आरोपी
STF के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) अमन कुमार ने कहा कि 3 आरोपियों की पहचान सहारनपुर के रहने वाले विकास, प्रशांत और लोविश के रूप में हुई, जबकि चौथा आरोपी विकास करनाल का रहने वाला है।
उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है और उन्हें आगे की जांच के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया है।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी अंबाला में किसी ठिकाने पर छिपे हुए थे या नहीं।
मामला
उत्तर प्रदेश पुलिस ने संदिग्धों से की थी पूछताछ
उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को मामले में विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की थी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST) अधिनियम के तहत देवबंद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।
बता दें कि पुलिस ने हमले के लिए इस्तेमाल होने वाली कार भी बरामद की थी, जिसके बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी।
ट्वीट
आजाद समाज पार्टी ने की निष्पक्ष जांच की मांग
आजाद समाज पार्टी ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर शनिवार को ट्वीट किया।
पार्टी ने लिखा, 'देश जानना चाहता है इन सत्ता संरक्षित गुंडों के पीछे कौन-सी नफरतवादी ताकतें हैं? कौन है जो बहुजन एकता से तिलमिलाया हुआ है? कौन है जो प्रदेश का माहौल खराब करना चाहता है? कौन है जो पार्टी की बढ़ती ताकत से घबराया हुआ है? यह सब तभी संभव है जब 'वास्तविक' हमलवारों को गिरफ्तार करके कड़ाई से पूछताछ की जाएगी।'
वारदात
आजाद को छूकर निकल गई थी गोली
आजाद बुधवार शाम को दिल्ली से सहारनपुर के देवबंद अपने एक समर्थक के घर तेरहवीं संस्कार में जा रहे थे।
इसी बीच रास्ते में उनके ऊपर कार सवार हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक गोली आजाद की पीठ को छूकर निकली थी।आजाद को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने पुलिस को बताया था कि हमलावरों को उनके साथ कार में बैठे साथियों ने पहचान लिया है।