प्रधानमंत्री मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने वाले अधिकारी को चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड
चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने वाले एक जनरल ऑब्जर्वर को सस्पेंड कर दिया है। आयोग ने यह कार्रवाई 'ड्यूटी की अवहेलना' करने के आरोपों पर की है। आयोग के आदेशों के अनुसार, कर्नाटक कैडर के IAS अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को SPG सुरक्षा प्राप्त नेताओं के लिए दिए गए निर्देश नहीं मानने के लिए सस्पेंड किया गया है। मोहसिन ने 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री की संभलपुर यात्रा के दौरान उनके हेलिकॉप्टर की तलाशी ली थी।
प्रधानमंत्री की वापसी में हुई थी 20 मिनट की देरी
अधिकारियों ने बताया, मोहसिन ने जनरल ऑब्जर्वर के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। अधिकारियों ने बताया कि जब प्रधानमंत्री मोदी रैली को संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने हेलिकॉप्टर की तलाशी ली। तलाशी की वजह से प्रधानमंत्री की वापसी में 20 मिनट की देर हो गई। बता दें, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) सुरक्षा प्राप्त लोगों को ऐसी सुरक्षा से छूट होती है।
कर्नाटक कैडर के अधिकारी हैं मोहसिन
पटना के रहने वाले मोहसिन कर्नाटक सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग में सचिव के पर तैनात हैं। उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में मास्टर्स की डिग्री की है। आयोग ने मोहसिन को 4 अप्रैल से लेकर 23 मई तक संभलपुर लोकसभा के तहत आने वाले कुचिंदा, रेंगली, संभलपुर और रैराखोल के लिए जनरल ऑब्जर्वर तैनात किया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी, जिला चुनाव अधिकारी और संभलपुर के DIG से रिपोर्ट मिलने के बाद मोहसिन को सस्पेंड किया गया है।
क्या होते हैं जनरल ऑब्जर्वर?
चुनाव आयोग सभी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए जनरल ऑब्जर्वर की तैनाती करता है। स्थानीय प्रशासन से संभावित दवाब से बचने के लिए ये अधिकारी हमेशा दूसरे राज्यों से बुलाए जाते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर से उतारा गया था 'संदिग्ध काला बक्सा'
हाल ही में जब प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के चित्रदुर्गा के दौरे पर थे तो कांग्रेस ने उनके हेलीकॉप्टर में एक संदिग्ध काले बक्से को ले जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी। कर्नाटक कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर से एक काले रंग का बक्सा उतारा गया और उसे तेजी से एक निजी गाड़ी में डाल दिया गया था।