असम-अरुणाचल की सीमा पर गोलीबारी; 2 लोगों की मौत, 3 लापता
क्या है खबर?
असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर सोमवार को गोलीबारी हुई। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि असम के धेमाजी जिले में स्थानीय लोग विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम के लिए सीमा पर तैयारी कर रहे थे और तभी गोलीबारी शुरू हो गई।
असम और अरुणाचल प्रदेश 804 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं और पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
घटना
घटना के बाद लापता हुए लोगों की तलाश जारी
धेमाजी के पुलिस अधीक्षक रंजन भुइयां ने बताया कि मृतकों के अलावा 3 अन्य लोगों को भी गोली लगी थी, जिन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि गोलीबारी की घटना के बाद से 3 लोग लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने घटना के पीछे अरुणाचल प्रदेश के असामाजिक तत्वों का हाथ होने का आरोप लगाया है।
कार्रवाई
असम पुलिस ने अरुणाचल के अधिकारियों से मांगी मदद
भुइयां ने बताया कि असम पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अरुणाचल प्रदेश के प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से मदद मांगी है।
उन्होंने कहा, "हमने घटनास्थल पर पहुंचने पर लोअर सियांग प्रशासन को फोन कर दिया था। हमने उन्हें बताया कि हमें उन आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में उनकी मदद की जरूरत है, जिन्होंने सीमा पर गोलीबारी में शामिल थे।"
मृतकों की पहचान बोगा चुटिया और मोनिटू गोगो के रूप में हुई है।
बयान
पुलिस मामले की जांच कर रही है- मुख्यमंत्री सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना को लेकर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि धेमाजी के कई इलाकों में दोनों राज्यों के बीच की सीमा का अभी तक ठीक से सीमांकन नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा, "आमतौर पर पड़ोसी राज्य के लोग हम पर हमला नहीं करते हैं, लेकिन कुछ लोग जमीन पर कब्जा करने के लालच में इस तरह की गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।"
घटना
पिछले साल भी धेमाजी में हुआ था विवाद
बता दें कि धेमाजी जिले में पिछले साल जनवरी में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत एक सड़क के निर्माण को लेकर भी दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों के लोगों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी।
दअरसल, असम के स्थानीय लोगों ने अरुणाचल प्रदेश सरकार के एक ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही इस सड़क पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद ठेकेदार ने हवा में एक राउंड फायरिंग कर दी थी।
समझौता
असम और अरुणाचल के बीच अप्रैल में हुआ था ऐतिहासिक समझौता
असम के मुख्यमंत्री सरमा और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने 20 अप्रैल को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में दोनों राज्यों के बीच वर्षों से लंबित अंतरराज्यीय सीमा विवाद के निपटारे के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
समझौते के तहत दोनों राज्य सरकारों ने सहमति जताई थी कि दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में किसी भी क्षेत्र या गांव से संबंधित कोई नया दावा पेश नहीं किया जाएगा।