Page Loader
प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, 50 से ज्यादा टेंट जलकर खाक 
महाकुंभ मेला परिसर में कई टेंटों में आग लग गई है

प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, 50 से ज्यादा टेंट जलकर खाक 

लेखन आबिद खान
Jan 19, 2025
04:54 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में आग लगने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 5 में टेंट में रखे सिलेंडर में धमाका होने के बाद आग लग गई है। देखते ही देखते 50 से ज्यादा टेंट जलकर खाक हो गए हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। पुलिस और राष्ट्रीय आपदा सुरक्षा बल (NDRF) की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।

वजह

कैसे लगी आग?

बताया जा रहा है कि टेंट में खाना बनाते समय यह आग लगी है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। आग ने करीब 50 टेंटों को चपेट में ले लिया है। कई टेंटों में एक के बाद एक सिलेंडर फट रहे हैं। पूरे इलाके में काले धुंए का गुबार देखा जा सकता है। प्रशासन ने आसपास के इलाके को सील कर खाली करवा लिया है। अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

शिविर

50 से ज्यादा शिविर चपेट में आए

दैनिक भास्कर के मुताबिक, मेले के सेक्टर- 19 में लगी आग सेक्टर- 20 तक पहुंच गई है। 50 से ज्यादा शिविर अभी तक चपेट में आ चुके हैं। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है। अब तक 20 सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। हवा की वजह से आग तेजी से फैल रही है।