
अब पिछली सीट पर बैठे लोगों के सीट बेल्ट न पहनने पर भी लगेगा जुर्माना- गडकरी
क्या है खबर?
देश में जल्द ही कार की पिछली सीट पर बिना सीट बेल्ट पहने बैठे लोगों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को ये ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनका मकसद जुर्माना वसूल करना नहीं, बल्कि जागरुकता फैलाना है।
साइरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट में मौत के बाद उन्होंने ये ऐलान किया है।
गडकरी ने कहा कि उनका लक्ष्य 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत घटाना है।
इंटरव्यू
पिछली सीट पर बेल्ट न पहनने पर बजेगा अलार्म- गडकरी
NDTV के साथ विशेष इंटरव्यू में गडकरी ने कहा, "पहले से ही पिछली सीट पर सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है, लेकिन लोग इसका पालन नहीं करते हैं। पिछली सीट पर बैठे लोगों के बेल्ट न पहनने पर अलार्म बजेगा और अगर वो फिर भी बेल्ट नहीं पहनते तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।"
जुर्माने की राशि पर उन्होंने कहा कि कम से कम 1,000 रुपये को जुर्माना लगेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर जानें बचानी हैं।
सहयोग
गडकरी ने जताई राज्य सरकारों से पूरा सहयोग मिलने की उम्मीद
क्या मामले में राज्य सरकारों की भूमिका के कारण जुर्माने को लागू करने में समस्या आने के सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता और राज्य सरकारों ने हमेशा उनका सहयोग किया है।
उन्होंने कहा, "कैमरा लगे हुए हैं और जहां भी लोग नियम का पालन नहीं करेंगे, उन्हें आसानी से पकड़ा जा सकेगा।"
पिछली सीट के लिए एयरबैग अनिवार्य करने से कीमत बढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जानें बचाना ज्यादा जरूरी है।
बयान
गडकरी ने साइरस मिस्त्री की मौत पर जताया दुख
गडकरी ने इंटरव्यू में कार एक्सीडेंट में साइरस मिस्त्री की मौत पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा, "मुझे वास्तव में बहुत खेद है और मुझे बुरा लग रहा है। हमें इससे सबक लेना चाहिए और इससे सीखना चाहिए।"
पृष्ठभूमि
रविवार को कार एक्सीडेंट में हुई थी मिस्त्री की मौत
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को मुंबई के पास कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। वह मर्सिडीज कार से गुजरात के अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे, तभी महाराष्ट्र के पालघर में सूर्या नदी के ऊपर बने पुल पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।
दुर्घटना के समय कार में ड्राइवर समेत कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हुए।
जांच
पिछली सीट पर बैठे हुए थे मिस्त्री, नहीं पहनी हुई थी सीट बेल्ट
जांच में सामने आया है कि घटना में मारे गए साइरस मिस्त्री और उनके सह-यात्री जहांगीर पंडोले पिछली सीट पर बैठे हुए थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी।
इसके अलावा उनकी सीट के एयरबैग भी नहीं खुले, जबकि आगे की सीटों के एयरबैग खुल गए।
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मिस्त्री और जहांगीर ने सीट बेल्ट पहनी होती और एयरबैग खुल जाते तो उनकी जान बच सकती थी।