किसानों ने कहा- पहलवानों के समर्थन में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे; राष्ट्रपति से मिलेंगे खाप प्रतिनिधि
क्या है खबर?
पहलवानों के समर्थन में आज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान नेताओं ने महापंचायत बुलाई थी।
इसमें किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वे पहलवानों को न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रखेंगे।
महापंचायत में फैसला लिया गया कि पहलवानों के मुद्दे पर खाप नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलेगा।
महापंचायत में विचार-विमर्श के बाद अंतिम फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। आगे की रणनीति पर अंतिम फैसला कल हरियाणा में होने वाली बैठक में लिया जाएगा।
बयान
पहलवानों को चिंता करने का जरूरत नहीं- टिकैत
टिकैत ने कहा कि पहलवानों के समर्थन में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा, "हम हर खाप, हर समाज की बैठक करेंगे। हम इंटरनेशनल फेडरेशन में भी जाएंगे। खाप चौधरियों की एक समिति बनेगी और राष्ट्रपति और गृह मंत्री से मिलेंगे। हम आपके (पहलवानों) के साथ हैं। आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।"
टिकैत ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कल खाप पंचायत की बैठक में आज लिया गया फैसला सुनाया जाएगा।
आरोप
टिकैत ने सरकार पर लगाया बांटने का आरोप
टिकैत ने सरकार पर जाति में बांटने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, "ये सरकार की चाल है। उत्तर प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम किया, बिहार में लालू का परिवार तोड़ा, हरियाणा में चौटाला परिवार तोड़ा, गुजरात में यही किया। पहलवान किसी जाति के नहीं हैं। उनकी जाति तिरंगा है। हम भी विदेश में अपनी पार्टी का नहीं, देश का झंडा लेकर जाते हैं। अगर न्याय नहीं मिलता तो पूरे देश में ये लड़ाई लड़ेंगे।"
कानून
बृजभूषण सिंह के लिए अलग है कानून- टिकैत
टिकैत ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी न होने पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा, "POCSO मामले में पहले गिरफ्तारी होती है और फिर जांच होती है, लेकिन इनके (बृजभूषण सिंह) के लिए कानून अलग है। क्या कानून में संशोधन होगा कि गिरफ्तारी नहीं, बल्कि जांच पहले होगी? सच्चाई ये है कि वे अपने लोगों को ही बचाएंगे, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि ये लड़कियां और खाप पंचायत हारने वाले नहीं हैं। "
बयान
बृजभूषण फिर बोले- आरोप साबित हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा
इस बीच बृजभूषण ने एक बार फिर से फांसी पर लटकने की बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि अगर एक भी आरोप साबित हुआ तो वे फांसी पर लटक जाएंगे।
उन्होंने कहा, "पहले उनकी मांग कुछ और थी और बाद में मांग कुछ और हो गई। ये लगातार अपनी शर्तों को बदल रहे हैं। मैंने पहले दिन कहा था कि अगर एक भी आरोप साबित हुआ तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं आज भी इस बात पर कायम हूं।"
ठाकुर
जांच पूरी होने दें पहलवान- अनुराग ठाकुर
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से जांच पूरी होने देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे भी चाहते हैं कि खिलाड़ियों ने जो मुद्दा उठाया है, उसकी निष्पक्ष जांच हो, लेकिन पहलवान पहले जांच तो पूरी होने दें।
उन्होंने कहा, "मैं पहलवानों से जांच के परिणाम तक धैर्य रखने का आग्रह करता हूं। पहलवानों को ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे खेल या खिलाड़ी का नुकसान हो। हम सभी खेल और खिलाड़ी के पक्ष में हैं।"
मामला
क्या है पहलवानों के प्रदर्शन का मामला?
एक नाबालिग पहलवान समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर पहलवानों ने जनवरी में भी प्रदर्शन किया था। तब जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी।
जांच में लेटलतीफी के चलते अप्रैल में पहलवान फिर से धरने पर बैठ गए थे। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर 2 FIR दर्ज की हैं। विशेष जांच दल (SIT) मामले की जांच कर रहा है।