उत्तर प्रदेश: ED ने प्रयागराज में अतीक के ठिकानों पर मारा छापा, 75 लाख रुपये जब्त
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके सहयोगियों के करीब 15 ठिकानों पर छापा मारा।
इस दौरान एजेंसी ने 75 लाख रुपये नकद और 200 बैंक खातों और 50 फर्जी संस्थाओं से संबंधित दस्तावेज जब्त किए। रुपयों में भारतीय के साथ विदेशी मुद्रा भी शामिल है।
एजेंसी के मुताबिक, बैंक खातों और फर्जी संस्थाओं के दस्तावेजों से जबरन वसूली, जमीन हड़पने और मनी लॉन्ड्रिंग की जानकारी मिली है।
छापा
छापों में 50 करोड़ से अधिक के नकद लेन-देन का पता चला- ED
इंडिया टुडे के मुताबिक, ED के अधिकारियों ने कहा कि अतीक, उसके सहयोगियों और फर्मों के नाम से 100 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। इनके बेनामी होने का संदेह जताया गया है।
एजेंसी का कहना है कि छापे में 50 करोड़ रुपये से अधिक के नकद लेन-देन का भी पता चला है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अतीक अहमद को सजा सुनाई गई है। वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।