4 राज्यों में ED-IT की दबिश, TMC मंत्री रथिन घोष के घर भी पड़ा छापा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के एक दिन बाद 2 राज्यों में छापेमारी की है। पश्चिम बंगाल नगर पालिका में कथित घोटाले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता रथिन घोष के घर पर छापा मारा है। कर्नाटक में भी ED की टीम ने कांग्रेस नेता के घर छापा मारा है। दूसरी ओर, तेलंगाना और तमिलनाडु में आयकर विभाग (IT) की टीम विपक्षी नेताओं के ठिकानों की तलाशी ले रही है।
पश्चिम बंगाल में 13 जगहों पर ED ने मारा छापा
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, नगर पालिका में कथित भर्ती घोटाले को लेकर ED ने राजधानी कोलकाता से लेकर उत्तर 24 परगना जिले में करीब 13 जगहों छापा मारा है। मध्यमग्राम सीट से विधायक और पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री घोष के दफ्तर और आवास की ED टीम तलाशी ले रही है। सुबह 6 बजे से ही ED की टीम कार्रवाई में लगी है। टीम के साथ सुरक्षा बलों के जवान भी हैं।
रथिन घोष पर क्या हैं आरोप?
घोष 2014 से 2018 तक मध्यमग्राम नगर पालिका के अध्यक्ष रहे हैं। उन पर आरोप हैं कि उनके कार्यकाल में नगर पालिका में हुई भर्ती में अयोग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी गई। करीब 1,500 लोगों को नौकरी देने के बदले में घोष ने उनसे रिश्वत ली। इस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने जांच का आदेश दिया था। ED ने TMC नेता शांतनु बैनर्जी को भी गिरफ्तार किया था, जिन्हें बाद में TMC ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
कर्नाटक में कांग्रेस नेता के घर ED का छापा
कर्नाटक में ED ने कांग्रेस नेता और जिला सहकारी केन्द्रीय (DCC) बैंक के अध्यक्ष मंजूनाथ गौड़ा के शिवमोगा स्थित आवास पर छापेमारी की है। गौड़ा अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला फेक गोल्ड लोन से जुड़ा हुआ है, जिसमें गौड़ा भी आरोपी हैं। करीब 15 अफसरों की टीम ने गौड़ा के आवास और फार्म हाउस पर छापा मारा है। इससे पहले IT टीम ने भी गौड़ा के घर पर छापा मारा था।
DMK सांसद एस जगतरक्षकन के घर पहुंची IT की टीम
IT ने चेन्नई में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) सांसद एस जगतरक्षकन से जुड़े 40 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, जगतरक्षकन से जुड़े होटल और शैक्षणिक संस्थानों सहित कई स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। पल्लवरम और चोरमपेट में जगतरक्षकन के रिश्तेदारों के घर भी छापा मारे जाने की खबरें हैं। हालांकि, इस मामले में अभी एजेंसी की ओर से विस्तृत जानकारी जारी नहीं की गई है।
तेलंगाना में BRS विधायक के यहां भी IT का छापा
तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक मगंती गोपीनाथ के कई स्थानों पर IT की टीम तलाशी ले रही है। गोपीनाथ के रिश्तेदार व्यवसायी प्रसाद, कोटेश्वर राव, रघुवीर और वज्रनाथ के आवास और दफ्तर पर भी तलाशी चल रही है।