खनन घोटाला: ED ने हेमंत सोरेन के करीबियों पर कसा शिंकजा, झारखंड और राजस्थान में छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड और राजस्थान में 10 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। खबर है कि ED की कई टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद और कुछ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर अपना तलाशी अभियान चला रही है। इससे पहले मामले में सोरेन के करीबी सहयोगी पकंज मिश्रा को गिरफ्तारी हो चुकी है।
कहां-कहां पड़ा छापा?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के अनुसार, अवैध खनन मामले में झारखंड के हजारीबाग शहर के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) राजेंद्र दुबे के आवास और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। इसके अलावा साहिबगंज शहर के जिला कलेक्टर राम निवास के परिसर और राजस्थान में उनके मूल निवास पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मामले में 12 अलग-अलग टीमें झारखंड और राजस्थान में छापेमारी की कार्रवाई में जुटी हैं।
क्या है मामला?
यह मामला झारखंड के साहेबगंज जिले और आसपास के इलाकों में 1,000 करोड़ रुपये के अवैध खनन से जुड़ा है। मुख्यमंत्री सोरेन पर अपने करीबियों को खनन का पट्टा जारी करने का आरोप है। ED ने जांच में पाया कि सोरेन का मिश्रा के जरिए लगभग खदानों में तय हिस्सा था। जुलाई, 2022 में मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले में मिश्रा से जुड़े अन्य 4 लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है।
ED ने कथित जमीन घोटाले में सोरेन को दी है अंतिम चेतावनी
हाल में कथित जमीन घोटाले से जुड़े एक अन्य मामले में भी जांच एजेंसी ने मुख्यमंत्री सोरेन को 7वीं बार समन जारी करते हुए अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। ED ने सोरेन को चेतावनी दी कि यह उनके लिए बयान दर्ज कराने का आखिरी मौका है। समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में मंगलवार को सोरेन ने समन को अवैध बताते हुए कहा कि वह पहले ही अपनी संपत्तियों का ब्यौरा दे चुके हैं।
गिरफ्तारी की अटकलों के बीच आज अहम बैठक
अटकलें हैं कि ED मुख्यमत्री सोरेन को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। इस बीच बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सोरेन की पत्नी कल्पना को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है और बैठक में इसी मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। हाल में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि मुख्यमंत्री सोरेन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।