ED ने छापेमारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को जारी किया समन
क्या है खबर?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर छापा मारने के एक दिन बाद समन जारी किया है।
केंद्रीय एजेंसी ने कथित शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए चैतन्य को 15 मार्च को बुलाया है। उनको रायपुर स्थित एजेंसी के कार्यालय में जाना होगा।
एजेंसी ने भूपेश बघेल को किसी प्रकार का कोई समन जारी नहीं किया है। भूपेश ने जांच पर सवाल उठाया है।
छापा
चैतन्य के आवास समेत 14 ठिकानों पर मारा था छापा
ED की टीम ने एक दिन पहले सोमवार को चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित आवास समेत घोटाले से जुड़े लोगों के 14 ठिकानों पर अचानक छापा मारा था।
टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) साथ थी। उन्होंने 11 घंटे की छापेमारी के बाद करीब 33 लाख रुपये, कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और दस्तावेज जब्त किए थे।
आरोप है कि टीम के वापस लौटते समय उनके अधिकारियों और वाहनों पर हमला भी हुआ था, जिसकी पुष्टि नहीं हुई।
घोटाला
शराब घोटाले में आया है चैतन्य का नाम
ED अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 2019 से 2022 के बीच शराब घोटाला हुआ था। उस समय प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार थी।
कथित घोटाला करीब 2,161 करोड़ रुपये का बताया जाता है, जिसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निकाला गया था।
इस घोटाले में बघेले के बेटे चैतन्य, रायपुर के मेयर ऐजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा आदि का नाम सामने आया था।