Page Loader
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के घर तलाशी लेने गई ED टीम पर हमला- रिपोर्ट
भूपेश बघेल के घर के बाहर ED टीम पर हमला

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के घर तलाशी लेने गई ED टीम पर हमला- रिपोर्ट

Mar 10, 2025
08:17 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल, उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर सहित उनके अन्य परिसरों पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई के बाद शाम को जब टीम वापस लौट रही थी तो कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हालांकि, इसमें घायल हुए लोगों की संख्या सामने नहीं आई है। अधिकारियों का आरोप है कि हमलावर कांग्रेस कार्यकर्ता थे, जो बघेल के परिसरों में तलाशी से नाराज थे।

कार्रवाई

FIR दर्ज कराएगी ED

NDTV के अनुसार, शाम को जब ED की टीम बघेल के घर से बाहर निकल रही थी तो लोगों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने डिप्टी डॉयरेक्टर लेवल के अधिकारी के कार पर भी हमला किया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने पर अधिकारी वहां से निकल गए थे। अब ED अधिकारी मामले में कानूनी कार्रवाई करने के लिए FIR दर्ज कराने की कह रहे हैं। पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।

बरामदगी

ED की टीम ने बरामद किए 33 लाख रुपये

छापेमारी के दौरान ED की टीम को बघेल के घर से करीब 33 लाख नकद मिले हैं। इसी तरह पेन ड्राइव और कुछ दस्तावेज मिले भी हैं, जिनकी अब जांच की जाएगी। इसके अलावा, उनके बेटे के आवास से भी कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। 11 घंटे की कार्रवाई के बाद ED की टीम वहां से निकल गई। अब संभवत: पूछताछ के लिए बघेल और उनके बेटे को नोटिस भेजा जाएगा।

प्रकरण

घोटाले में आया है चैतन्य का नाम

इंडिया टुडे के मुताबिक, ED अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 2019 से 2022 के बीच शराब घोटाला हुआ था। उस समय प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार थी। कथित घोटाला करीब 2,161 करोड़ रुपये का बताया जाता है, जिसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निकाला गया था। इस घोटाले में बघेले के बेटे चैतन्य, रायपुर के मेयर ऐजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा आदि का नाम सामने आया था।

नाराजगी

मैं मौत से नहीं डरता- बघेल

बघेल ने इस छापेमारी की निंदा की है। उन्होंने कहा, "भूपेश न चुनाव लड़ने से डरता है न ही मौत से। किसी की हिम्मत नहीं, जो मुझे छू सके।" इस दौरान उन्होंने कई वरिष्ठ नेताओं की शहादत का भी जिक्र किया। इसी तरह कांग्रेस ने आरोप लगाया कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में सरकार के सामने कई अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने के मकसद से बघेल के खिलाफ ED के जरिए छापेमारी की कार्रवाई करवाई गई है।