
विदेशी मुद्रा नियमों का उल्लंघन, ED ने DMK सांसद पर ठोका 908 करोड़ रुपये का जुर्माना
क्या है खबर?
विदेशी मुद्रा विनिमय कानून (FEMA) के उल्लंघन पर बुधवार को तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के सांसद एस जगतरक्षकन पर 908 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बयान में बताया कि चेन्नई शाखा ने तमिलनाडु के व्यवसायी और सांसद जगतरक्षकन, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे संबंधित संपत्ति के खिलाफ FEMA के तहत जांच की थी।
केंद्रीय एजेंसी ने यह कार्रवाई तमिलनाडु के एक व्यवसायी की शिकायत पर शुरू की थी।
कार्रवाई
सितंबर 2020 में हुई थी जांच
ED के अधिकारियों के मुताबिक, सितंबर 2020 में FEMA की धारा 37A के तहत सांसद और उनके परिवार के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए थे।
इस दौरान 89.19 करोड़ रुपये की संपत्तियां भी एजेंसी ने कब्जे में ली थीं। इसे भी जब्त करने का आदेश जारी किया गया है। संपत्ति और जुर्माने की कार्रवाई 26 अगस्त को जारी स्थगन आदेश के बाद हुई है।
ED की कार्रवाई के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट सांसद की याचिका खारिज कर चुका है।
आरोप
DMK सांसद पर क्या है आरोप?
इंडिया टुडे के मुताबिक, ED ने सांसद और उनके परिवार पर विदेशी संस्थाओं में अनियमित निवेश का आरोप लगाया, जिसमें एक श्रीलंकाई संस्था में लगभग 9 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है।
इसके अलावा जगतरक्षकन पर 2017 में सिंगापुर में एक फर्जी कंपनी में 42 करोड़ रुपये का निवेश, सिंगापुर विदेशी शेयरों का अधिग्रहण और परिवार के बीच उसके हस्तांतरण का आरोप भी शामिल है।
76 वर्षीय जगतरक्षकन अराक्कोनम लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।