अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक रिमांड पर भेजे गए, ED ने बताया शराब घोटाले का सरगना
शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के एक दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक यानी 6 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। ED ने कोर्ट से 10 दिन का रिमांड मांगा थी। सुनवाई के दौरान केजरीवाल का पक्ष वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने किया। ED की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू पेश हुए।
हमने गिरफ्तारी से जुड़े सभी प्रावधानों का पालन किया- ED
ED ने कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी का आधार बताते हुए 28 पन्नों की दलीलें पेश की हैं। ED के वकील राजू ने कहा, "आरोपी (केजरीवाल) को गुरुवार रात 9:05 मिनट पर गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 24 घंटों के भीतर कोर्ट के सामने पेश किया गया है। हमने उनकी 10 दिनों की रिमांड की याचिका दी है। सभी प्रावधानों का पालन किया है। उनके परिवार को भी इसके बारे सूचित किया गया था।"
ED बोली- केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना
राजू ने कहा, "अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले के सरगना हैं। वह सीधे तौर पर नीति के कार्यान्वयन और 'साउथ ग्रुप' को लाभ पहुंचाने में शामिल है। विजय नायर केजरीवाल के घर के बगल वाले घर में रह रहे थे। वह AAP के मीडिया प्रभारी थे।" उन्होंने आगे कहा, "नायर ने AAP और 'साउथ ग्रुप' के बीच बिचौलिए की भूमिका निभाई। केजरीवाल ने 'साउथ ग्रुप' को फायदा पहुंचाने के बदले में उनसे रिश्वत की मांग की।"
AAP का देशभर में प्रदर्शन
केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP के कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई में AAP के कार्यकर्ता केंद्र सरकार और ED के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं, जिनमें से कई को हिरासत में लिया गया है। जयपुर में भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ है। दिल्ली में AAP नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
केजरीवाल ने वापस ली गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका
इससे पहले केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली है। केजरीवाल के वकील ने कहा कि रिमांड पर निचली कोर्ट में सुनवाई होनी है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली जा रही है। हालांकि, माना जा रहा है कि शराब नीति मामले में गिरफ्तार हुई के कविता की याचिका खारिज होने के बाद केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ली है।