झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 5 दिन की ED की हिरासत में भेजा गया
क्या है खबर?
कथित जमीन घोटाले में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की 5 दिन की हिरासत में भेज दिया है।
ED ने सोरेन की 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन रांची की मनी लॉन्ड्रिग निवारण अधिनियम (PMLA) कोर्ट ने सिर्फ 5 दिन की हिरासत की अनुमति दी।
इससे पहले सोरेन एक दिन न्यायिक हिरासत में जेल में बंद रहे क्योंकि कोर्ट ने उनकी ED हिरासत पर फैसला नहीं सुनाया था।
अनुमति
रात में जेल परिसर में ठहरने की अनुमति मांगी
सुनवाई के बाद हेमंत सोरेन के वकील ने मीडिया को इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कोर्ट से पूछताछ के बाद रात में सोरेन को जेल परिसर में रहने की अनुमति देने की मांग की है।
वकील ने बताया कि भले ही उनसे (सोरेन) से दिनभर पूछताछ हो, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से रात में उनको जेल परिसर में रखा जाए।
बता दें कि सुबह सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका लग चुका है।
सुनवाई
सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से भी लगा झटका
हेमंत सोरेन ने ED की गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
हालांकि, भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) की ओर से गठित न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, एमएम सुंदरेश और बेला एम त्रिवेदी की विशेष पीठ ने उनको हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है।
दूसरी तरफ चंपई सोरेन ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है।