मुख्तार अंसारी को जमीन पर कब्जे के आरोप में ED ने गिरफ्तार किया
क्या है खबर?
गैंगस्टर से नेता बने पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उत्तर प्रदेश में जमीन कब्जाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले ED अंसारी के बेटे और पत्नी के भाई को भी धनशोधन के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।
ED का यह मामला उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से अंसारी व उनके रिश्तेदारों के खिलाफ दर्ज की गई कई प्राथमिकियों पर आधारित है।
अंसारी पहले से बांदा की जेल में बंद हैं।
जानकारी
क्या है मामला?
मामला अंसारी की पत्नी अफसान अंसारी व दो बेटे आतिफ रजा व अनवर शहजाद द्वारा चलाए जा रहे विकास कंस्ट्रक्शन फर्म से जुड़ा है।
आरोप है कि इन्होंने मऊ और गाजीपुर में सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा किया और उस पर गोदाम बनवाया। इसके मार्फत काफी अवैध धन अर्जित कर संपत्ति बनाई गई।
पांच बार के विधायक रहे 59 वर्षीय अंसारी हत्या, वसूली, जमीन कब्जाने जैसे 49 गंभीर आपराधिक मामलों में ED की जांच का सामना कर रहे हैं।