
किसी गुरुद्वारे में आत्मसमर्पण कर सकता है अमृतपाल, पूरे पंजाब में अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
क्या है खबर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आज किसी गुरुद्वारे में आत्मसमर्पण कर सकता है। पुलिस ने उसे पंजाब के होशियारपुर इलाके में चारों ओर से घेर लिया है।
पंडोरी बीबी गांव में ADGP गुरविंदर सिंह ढिल्लो की अगुवाई में पंजाब पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं।
खबर आ रही है कि अमृतपाल ने आत्मसमर्पण के लिए पुलिस के सामने कुछ शर्त रखी है। इस बीच पूरे पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।
दमदमा साहिब
श्री दमदमा साहिब में आत्मसमर्पण कर सकता है अमृतपाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतपाल भटिंडा स्थित श्री दमदमा साहिब में आत्मसमर्पण कर सकता है। श्री दमदमा साहिब सिखों के पांच तख्तों में से एक है
अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्री दमदमा साहिब परिसर में ही मौजूद हैं।
बता दें कि हरप्रीत सिंह ने पहले अमृतपाल से आत्मसमर्पण करने और पुलिस के साथ जांच में सहयोग करने की अपील की थी।
स्वर्ण मंदिर
स्वर्ण मंदिर के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा
खबर ये भी है कि अमृतपाल स्वर्ण मंदिर में आत्मसमर्पण कर सकता है। स्वर्ण मंदिर और अकाल तख्त के आसपास भारी तादाद में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस ने स्वर्ण मंदिर के आसपास फ्लैग मार्च भी किया है।
अमृतसर के पुलिस उपायुक्त (DCP) परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा, "हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाले किसी भी मार्ग पर कोई बाधा न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे।"
ट्विटर पोस्ट
पुलिस ने स्वर्ण मंदिर के आसपास फ्लैग मार्च किया
#WATCH | Flag march conducted by police in the area around the Golden Temple in Amritsar, Punjab
— ANI (@ANI) March 29, 2023
Our focus is to make sure there are no obstructions on any of the routes leading to the Golden Temple and law and order is maintained: Parminder Singh Bhandal: DCP Law & Order pic.twitter.com/Hl6dmtqMYi
हरमंदर साहब
हरमंदर साहब के आसपास भी भारी संख्या में पुलिसबल तैनात
अमृतपाल के श्री हरमंदिर साहिब में भी आत्मसमर्पण करने की चर्चा है। इसे देखते हुए हरमंदर साहब को जाने वाले सभी रास्तों पर कड़ी नाकेबंदी कर दी गई है।
चार पहिया वाहन जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। लोग पैदल और दो पहिया वाहन पर ही जा सकते हैं।
हरमंदर साहब को जाने वाले सारे रास्तों पर भारी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। आसपास के होटलों में छानबीन की जा रही है।
होशियारपुर
होशियारपुर में पुलिस को चकमा दे भाग निकला था अमृतपाल
इससे पहले पुलिस ने सफेद कलर की इनोवा कार में सवार अमृतपाल को होशियारपुर में रोकने की कोशिश की तो वो चकमा देकर भाग निकला। बताया जा रहा है कि इस कार में 4 लोग सवार थे।
पुलिस ने करीब 35 किलोमीटर तक कार का पीछा किया। बाद में सभी लोग कार मरनाईया गांव के एक गुरुद्वारे में छोड़कर भाग निकले।
पुलिस ने मंगलवार रात अमृतपाल की गाड़ी के पीछे चल रहे दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।