दिल्ली: रोहिणी के निजी स्कूल में ईमेल से मिली बम की धमकी, कल हुआ था धमाका
दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में गुरुवार को कम तीव्रता वाले धमाके के बाद शुक्रवार को रोहिणी के एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10:57 बजे वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। सूचना के बाद दिल्ली पुलिस और अग्निशमन सेवा की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। इस दौरान बम निरोधक दस्ता, और डॉग स्क्वायड ने पूरे स्कूल की तलाशी ली।
धमाके वाली जगह से 1 किलोमीटर दूर है स्कूल
वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल उस जगह से सिर्फ 1 किलोमीटर दूर है, जहां गुरुवार को कम तीव्रता वाला धमाका हुआ था। यहां इलाके में शुक्रवार को भी पुलिस तैनात थी। पुलिस ने बताया कि स्कूल की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और धमकी को अफवाह घोषित किया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद स्कूल के अभिभावकों को संदेश भेजा गया और बच्चों को 11 बजे तक स्कूल से ले जाने को कहा गया था।
2 धमाकों से पुलिस अलर्ट
दिल्ली के प्रशांत विहार क्षेत्र में 40 दिन पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूल के पास एक धमाका हुआ था, जिसकी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जांच कर रही है। इसके बाद गुरुवार को इसी इलाके में वीर सावरकर पार्क के पास एक विस्फोट हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। पुलिस ने इस मामले में भी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस CCTV फुटेज के जरिए संदिग्ध लोगों की तलाश कर रही है।