बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों से छेड़छाड़ की, मुकदमा चलाया जाए और सजा मिले- दिल्ली पुलिस
क्या है खबर?
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि महिला पहलवानों की शिकायत के आधार पर बृजभूषण के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है।
पुलिस ने कहा कि अभी तक की जांच के आधार पर कहा जा सकता है कि बृजभूषण ने पीछा किया, छेड़खानी की और इसके लिए उन पर मुकदमा चलाकर दंडित किया जाना चाहिए।
आरोप
बृजभूषण पर क्या आरोप हैं?
रिपोर्ट के मुताबिक, बृजभूषण पर कुल 6 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 2 मामलों में उन्हें भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), 354A (यौन उत्पीड़न) और 354D (पीछा करना) के तहत आरोपी बनाया गया है।
4 मामलों में बृजभूषण को 354 और 354A के तहत आरोपी बनाया गया है। धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत भी बृजभूषण पर आरोप लगे हैं।
अनुरोध
दिल्ली पुलिस का कोर्ट से अनुरोध- बृजभूषण को तलब करे
पुलिस ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि वो बृजभूषण और मामले से जुड़े गवाहों को तलब करे।
चार्जशीट में कहा गया है, "आरोपियों को मुकदमे का सामना करने के लिए बुलाया जा सकता है। चार्जशीट में जिन गवाहों के नाम हैं, उन्हें भी आरोपों की पुष्टि करने के लिए बुलाया जा सकता है।"
दूसरी ओर, बृजभूषण ने कोर्ट में कहा कि वो न कभी पहलवानों से मिले और न ही उनके पास पहलवानों के फोन नंबर हैं।
गवाह
पुलिस ने 108 गवाहों से की पूछताछ
चार्जशीट के मुताबिक, पुलिस ने जांच के दौरान 108 गवाहों से बात की, जिनमें से 15 ने पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि की। इनमें पहलवानों के साथ-साथ कोच और रेफरी भी शामिल हैं।
पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के 15 मामलों का जिक्र किया, जिनमें से 10 में गलत तरीके से छूने का आरोप है।
चार्जशीट में 6 पहलवानों के आरोपों का समर्थन करने वाले गवाहों के बयानों को भी शामिल किया गया है।
मामला
क्या है मामला?
दरअसल, 1 नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 2 FIR दर्ज की थी।
जांच के बाद नाबालिग पहलवान वाले मामले में बृजभूषण को राहत मिल गई थी।
6 बालिग पहलवानों वाले मामले में बीते शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने 18 जुलाई को बृजभूषण और उनके सचिव विनोद तोमर को तलब किया है।