LOADING...
दिल्ली के इंडिया गेट पर वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन, लोगों को हिरासत में लिया गया
दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में लिया गया (तस्वीर: एक्स/@GulabDewas70458)

दिल्ली के इंडिया गेट पर वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन, लोगों को हिरासत में लिया गया

लेखन गजेंद्र
Nov 10, 2025
09:28 am

क्या है खबर?

दिल्ली की बिगड़ती हवा से नाराज लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ इंडिया गेट पर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रविवार शाम को कई लोग प्रदर्शन करने के लिए इंडिया गेट पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों में अभिभावकों, जागरूक नागरिक, पर्यावरण कार्यकर्ता और राजनीतिक नेता शामिल थे। प्रदर्शन में पशु कार्यकर्ता भी शामिल हो गए, जो आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ नाराजगी जताने इंडिया गेट पहुंचे थे।

प्रदर्शन

बिना अनुमति के इकट्ठा हुए लोग- पुलिस

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि लोग बिना अनुमति के इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर रोड जाम करने का आरोप लगाया और करीब 80 लोगों को हिरासत में लेने की बात कही है। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि पुलिस ने FIR दर्ज करने की धमकी दी और लोगों को हिरासत में लेकर अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी (AAP) कर रही थी।

ट्विटर पोस्ट

प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेती पुलिस

ट्विटर पोस्ट

प्रदर्शन का दृश्य

प्रदर्शन

बच्चे को भी हिरासत में लिया गया?

पर्यावरणविद् विमलेंदु झा ने एक्स पर एक वीडिया साझा कर दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट से बच्चों को भी हिरासत में लिया है। उन्होंने लिखा, 'यहां तक कि बच्चों को भी हिरासत में लिया गया है, जो सिर्फ़ सांस लेने का अधिकार मांग रहे थे।' नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने इसका खंडन किया है और कहा कि किसी बच्चे को हिरासत में नहीं लिया गया है।

ट्विटर पोस्ट

बच्चे को हिरासत में लिया गया?

राजनीति

राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रदर्शन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने एक्स पर लिखा कि स्वच्छ हवा एक बुनियादी मानवाधिकार है और शांतिपूर्ण तरीके से स्वच्छ हवा की मांग कर रहे नागरिकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है?" उन्होंने लिखा कि नागरिकों पर हमला करने के बजाय प्रदूषण पर निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए। AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर से चिंता बढ़ी है।

हवा

दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 पार

दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है। कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 पार पहुंच गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। रविवार को वजीरपुर में AQI 424, बवाना में 426, विवेक विहार में 415, रोहिणी में 435, नेहरू नगर में 426 और आरके पुरम में 422 और ITO में AQI 498 पहुंच गया है। नोएडा में औसत AQI 391, ग्रेटर नोएडा में 366, गाजियाबाद में 387 और गुरुग्राम में 252 दर्ज किया गया।