बृजभूषण को क्यों नहीं किया गया गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में बताया कारण
महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस द्वारा बृजभूषण के खिलाफ दायर चार्जशीट में उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का कारण सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि बृजभूषण ने उसके सभी निर्देशों का पालन किया था और जांच में भी पूरा सहयोग किया था।
बृजभूषण ने किया सभी निर्देशों का पालन- दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने बताया कि बृजभूषण के खिलाफ गिरफ्तारी के बिना चार्जशीट दाखिल की गई है और उन्होंने जांच में शामिल होकर दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 41A के तहत सभी निर्देशों का पालन किया है। पुलिस ने कहा, "आरोपी को सबूतों के साथ छेड़छाड़ न करने, कोर्ट के सामने उपस्थित होने, किसी भी व्यक्ति को धमकी न देने, सबूतों को नष्ट न करने समेत अन्य निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया था, जिसका पालन किया गया।"
दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के पिछले आदेशों का दिया हवाला
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के पिछले आदेशों का हवाला दिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने 'अर्नेश कुमार बनाम बिहार राज्य' और 'सतेंदर कुमार अंतिल बनाम CBI और अन्य' समेत अन्य कई मामलों में कहा है कि 7 साल तक की सजा वाले अपराध में आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए।" पुलिस ने कहा कि कॉल रिकॉर्ड के विश्लेषण के बाद अब तक कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कई गंभीर आरोप
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में बृजभूषण पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस की चार्जशीट के अनुसार, बृजभूषण को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), 354A (यौन उत्पीड़न) और 354D (पीछा करना) के तहत आरोपी बनाया गया है और उन्हें सजा देने की मांग की गई है। पुलिस ने जांच के दौरान 108 गवाहों के बयान लिए थे, जिनमें से 15 गवाहों ने आरोपों को सही बताया।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला इस साल जनवरी में सामने आया था, जब देश के पहलवान बृजभूषण के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए थे। एक नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ 2 FIR दर्ज की थीं। पहलवानों के लंबे प्रदर्शन के बाद बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई थी और कोर्ट ने उनसे आज पेश होने के लिए कहा था।