
दिल्ली शराब नीति मामलाः 5 जनवरी को दूसरी चार्जशीट दाखिल कर सकती है ED
क्या है खबर?
दिल्ली के शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अदालत को जानकारी दी कि वह 5 जनवरी को अपनी दूसरी चार्जशीट दाखिल कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच एजेंसी ने दिल्ली की विशेष अदालत के समक्ष यह बयान दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, एजेंसी की इस चार्जशीट में कुछ राजनेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं।
ED की पहली चार्जशीट में शराब कारोबारी समीर महेंद्रू और चार अन्य कंपनियों को नामजद किया गया था।
बयान
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी हैं आरोपी
मामले में महेंद्रू पर आबकारी नीति से जुड़ी अनियमितता के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगियों को करोड़ो रुपये देने का आरोप है।
मामले में सिसोदिया भी आरोपी हैं, लेकिन ED और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी पहली चार्जशीट में उनका नाम शामिल नहीं किया था।
CBI ने कहा था कि सिसोदिया के खिलाफ जांच अभी जारी है।
बता दें कि घोटाले की जांच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की शिकायत के आधार पर हो रही है।